देहरादून

Dehradun News: शहर काजी ने मुस्लिमों से की जरूरी अपील

Dehradun News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष और नायक शहर काजी पीर सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने अपने समुदायों के लोगों से अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है की होली के दौरान मुसलमान तीन से चार घंटे तक सड़कों पर ना निकले। अगर जरूरी काम (dehradun news) से निकालना पड़े तो ऐतिहात बरतकें ही बाहर जाए। अगर कोई बच्चा ना समझी में रंग डाल देता है तो उसे उलझने और झगड़ने की जरूरत नहीं है। 

रंग के पानी से नापाक नहीं होते कपड़े (Dehradun News)

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष और नायक शहर काजी पीर सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि अगर कोई बच्चा ना समझी में रंग डाल देता है तो उसे उलझने और झगड़ने की जरूरत नहीं है। अपने घर आकर पानी से रंग धो लें। रंगों के पानी से कपड़े नापाक नहीं होते हैं। उन्होंने शहर के मुसलमान और मस्जिद के इमाम से आग्रह करते हुए कहा कि होली और जुमा एक दिन पड़ रहा है। 

Dehradun: विकासनगर में अवैध मदरसों पर लगे ताले, पुलिस ने संभाली स्थिति

नमाज का समय बदलने की कोशिश करें

उन्होंने शहर के मुसलमान और मस्जिद के इमाम से कहा है की नमाज विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर होती है। जिन इलाकों में मिली जुली आबादी है, उन क्षेत्रों में जुमे की नमाज का समय आपसी सलाह से हो सके तो तब्दील कर लें। 

CM Dhami पर क्या आने वाला है संकट; सचिवालय में हुई बड़ी घटना?

शांति से मनाई होली और जुमा 

होली और जुमा शांति और खुशी से मनाएं। छोटी-मोटी बातों पर कानून (Dehradun)अपने हाथ में लेने की कोशिश ना करें। हिंदू लोगों से अपील करते हुए कादरी ने कहा कि हिजाब पहली महिला और रोजेदार मुसलमान पर रंग बिल्कुल ना डालें। बच्चों को भी इस बारे में समझाएं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *