देहरादून

Dehradun News: बेखौफ बिल्डर! आवासीय नक्शे पर कमर्शियल फ्लैट का निर्माण

Dehradun News: देहरादून में मानकों को बिना माने आवासीय नक्शे पर कमर्शियल फ्लैट का निर्माण कर रहे बिल्डर के विरोध में आशीर्वाद एंक्लेव निवासी एकजुट हो गए। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को कॉलोनी में इकट्ठा होकर बिल्डरों की मनमानी का विरोध किया। इस मामले की सूचना पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने फ्लैट का निर्माण कार्य रुकवा दिया और साथ ही चालान भी काट दिया।

यह भी पढ़ें: Dengue in Dehradun: शुरू हुआ डेंगू का आतंक! रखें सावधानी

क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में इकट्ठा हुए लोग (Dehradun News)

देहरादून के वार्ड नंबर 37 के अंतर्गत आशीर्वाद एंक्लेव में क्षेत्रीय पार्षद अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में कॉलोनी के लोग घंटे हुए। सभी ने कॉलोनी में मानकों को ताक पर रखकर खड़ी की जा रही दो फ्लैट परियोजना का विरोध भी किया। लोगों ने कहा कि यहां की गली संकरी है और अगर कॉलोनी में घर के नक्शे पर पांच मंजिल की बिल्डिंग खड़ी की जा रही है। तो उसे अन्य निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

घर के नक्शे पर बन रहा फ्लैट

लोगों ने कहा कि अवैध (Dehradun News Illegal Flats) रूप से बन रही फ्लैट परियोजना को सील किया जाए। विकास प्राधिकरण सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने फ्लैट निर्माण का परीक्षण भी किया। पहली नजर में उन्होंने निष्कर्ष निकला कि आवासीय नक़्शे यूनिट पर दो अलग-अलग पांच मंजिला निर्माणाधीन भवन फ्लैट के रूप में खड़े किए जा रहे हैं। लोगों के विरोध को देखते हुए निर्माण कार्य को तत्काल रूप से बंद कराया गया।

यह भी पढ़ें: Rosmita Hojai Case: ऋषिकेश में मृतक युवती के लिए सीएम सोरेन ने लिखा पत्र

शुरू हो गई सील करने की कार्रवाई

अगर निर्माण में किसी भी तरह की अनदेखी देखी गई तब सील करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वार्ड नंबर 37 के पार्षद अंकित अग्रवाल ने कहा कि कॉलोनी में किसी भी हालत में फ्लैट के नक्शे को पास नहीं किया जाना चाहिए। इस संबंध में जल्द उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की जाएगी जिस मास्टर प्लान में आवश्यक बदलाव कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *