Dehradun News: रायवाला में खुलेगा पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र
Dehradun News: देहरादून में जल्द ही राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का संचालन शुरू होगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालन के लिए 57.04 लाख बजट की स्वीकृति भी प्रदान की है।
पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र (Dehradun News)
जिला प्रशासन और राज्य का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने जा रहा है। पहला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र रायवाला में संचालित होगा। 30 बिस्तर युक्त नशा मुक्ति केंद्र संचालन के लिए जिला प्रशासन जल्द ही एनजीओ का भी चयन करेगा। जिला डी-एडिक्शन सेंटर के लिए जिला प्रशासन ने पूरा एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। एनजीओ के माध्यम से जिला डी-एडिक्शन सेंटर की स्थापना को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल समेत समाज कल्याण और संबंधित विभाग अधिकारियों की बैठक हुई है।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: छांगुर बाबा की उत्तराखंड में लोगों को फसाने की कोशिश
नशा मुक्ति केंद्र जल्दी होगा शुरू
जिलाधिकारी ने राजकीय वृद्ध आश्रम रायवाला के प्रथम तल में प्रस्तावित (uttarakhand first government nasha mukti kendra) राजकीय नशा मुक्ति केंद्र का संचालन जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। रायवाला वृद्ध आश्रम के पहले फ्लोर पर 13 कमरों के साथ बाथरूम, एक हॉल और दो कार्यालय कक्ष उपलब्ध है। स्वीकृत 22 पदों का छह माह का मानदेय के लिए 22 लाख भवन, अनुरक्षण दवाइयां, विद्युत, पानी बिल, वाहन, स्टेशनरी, भोजन आदि के लिए 9 लाख रुपए। नशा मुक्ति केंद्र के लिए गड्डे फर्नीचर बर्तन अलमारी कंप्यूटर बायोमेट्रिक मशीन आदि सामान के लिए 25 लाख तक शामिल है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Latest News: मॉडिफाइड बाइकों की भरमार! तेज आवाज़ मुसीबत
केंद्र में होगा ओपीडी रूम (Dehradun Latest News)
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि नशा मुक्ति केंद्र में रजिस्ट्रेशन ओपीडी आइसोलेटेड रूम स्टाफ रूम स्टोर रूम वेटिंग एरिया आदि की सभी व्यवस्थाएं की जाए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर गिर्दयाल और निर्देशक सोशल वेलफेयर जगमोहन सिंह आरडी के अधिशासी अभियंता विनीत कुरील आदि उपस्थित रहे थे।