देहरादून

Dehradun News: 35 भवनों को नोटिस हुआ जारी! जर्जर हुए हालात

Dehradun News: मानसून सीजन शुरू हो गया है। देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। देहरादून में हो रही लगातार बारिश से कई जगहों पर नुकसान की भी खबरें सामने आई है। रविवार को देहरादून के बंजारावाला में दो मकान गिर गए थे। लेकिन फिर भी रिस्पना नदी में पानी के बहाव के कारण नए घर भी गिर गए। इससे सवाल उठता है कि जब नए घरों का ऐसा हाल है तो कई सौ साल पुराने घरों का क्या होगा?

35 भवनों को नोटिस हुआ जारी (Dehradun News)

देहरादून में 35 गिरासू भवनों को नगर निगम ने 10 साल पहले ही गिरासू घोषित कर दिया है। आए दिन इन भवनों का हिस्सा गिरता रहता है। इन दिनों बरसात के चलते की गिरासू भवनों (Dehradun News Latest) पर खतरा मंडरा रहा है। नगर निगम हर साल बरसात के मौसम से पहले की गिरासू भवनों में रहने वाले लोगों को नोटिस भेजता है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: पुलिस पर लगे हत्या के आरोप! निर्णय के खिलाफ

अंग्रेजों के बने हुए भवन शामिल

नगर निगम में जिन गिरासू भवन की सूची तैयार की गई है उनमें से कुछ भवन खाली है। इसके अलावा कई भवन ऐसे हैं जिनमें या तो कोई रह रहा है या फिर वहां पर दुकान बनी हुई है। चकराता रोड, राजपुर रोड, पलटन बाजार, गांधी रोड और तिलक रोड इलाकों में अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए यह भवन हर वक्त खतरा बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें से कई भवन 80 से 90 साल पुराने हैं।

यह भी पढ़ें: Summer Breakfast Ideas: मिनटों में बनाए आसानी से बनने वाली ये डिश

Dehradun नगर आयुक्त ने दी जानकारी

देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने जानकारी देकर बताया कि देहरादून (dehradun latest news) की ऐसी इमारतें जो जर्जर होने के साथ ही जनहानि की संभावना को बढ़ाती है। ऐसे भवन स्वामियों को पहले ही घर खाली करने की कार्रवाई समय-समय पर की जा रही है। नगर निगम के लोक निर्माण विभाग अनुभाग में ऐसे भवनों में रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के लिए नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही बारिश के चलते नगर निगम की ओर से सबको अलर्ट किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *