देहरादून

Dehradun News: दोस्त के पैसे न लौटाने से टूटी बहन की शादी!

Dehradun News: देहरादून में जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को राजपुर पुलिस ने बड़ा मोड़ ओल्ड मसूरी रोड के नजदीक से गिरफ्तार किया है। पुराने लेनदेन के झगड़े के कारण आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी। इस घटना में प्रयोग हुई पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बराबर हुआ हैं। पुलिस (dehradun police) ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला? (Dehradun News)

दरअसल, 24 सितंबर को अमान चौधरी नामक व्यक्ति ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वाटिका सोसायटी में उसे जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा उसे पर पिस्टल से फायर भी किया है। स्थापना के बाद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए थाना राजपुर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास मसूरी रोड, सिनोला रोड, मसूरी डाइवर्जन और कैनाल रोड जैसी जगह पर लगे हुए लगभग ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया।

यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper News: UKSSSC परीक्षा मामले में हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई

तीनों को किया गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ा मोड़ और मजदूरी रोड (dehradun latest news) के पास घटना में शामिल तीन आरोपी आसिफ कुरेशी, शुभम सती और शाहरुख हुसैन को घटना में प्रयोग हुआ एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अवैध पिस्तौल मिलने पर पुलिस ने मुकदमे में आर्म्स एक्ट लगाए। आरोपियों से पूछताछ में घटना में शामिल एक अन्य की भी पहचान हुई है। जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Nainital News: नैनीताल हाईकोर्ट पहुंची प्रेम कहानी की कैसी रही एंडिंग?

क्यों बनाई मारने की योजना? (Dehradun News Today)

आरोपी आसिफ कुरेशी से पूछताछ में पुलिस टीम को जानकारी मिली है कि लगभग 1 साल पहले आरोपी ने पीड़ित अमान चौधरी को 15.35 लाख रुपए उधार दिए थे। उसने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन अमान चौधरी ने नहीं दिए। समय पर पैसे ना मिलने की वजह से आरोपी की बहन की शादी टूट गई। इसी बात को लेकर आरोपी अमान से काफी ज्यादा गुस्सा था। उसको कुछ दिनों पहले पता चला कि अमान चौधरी देहरादून आया है। इसके बाद उसने अपने साथियों को संपर्क किया और चारों अमान चौधरी की तलाश में निकल गए। जब अमान अपनी थार से कहीं जा रहा था तब आरोपियों ने उसे रोक लिया और शुभम सती ने अपने पास रखें पिस्तौल से उस पर फायर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *