Dehradun News: आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बच्चे धरने पर बैठे
Dehradun News: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बीएएमएस छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। लंबित परीक्षाएं और रुके हुए परीक्षा परिणाम जैसे समस्याओं की वजह से छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं।
विश्वविद्यालय पर लगाए आरोप (Dehradun News)
कैंपस में धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है। सभी का कहना है कि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कैलेंडर पूरी तरह से हस्त व्यस्त है। वर्ष 2019 से 2022 तक के बैच के छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय (Uttarakhand Ayurved University Students Protest) गेट पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Haldwani Crime: बनभूलपुरा से दो किशोरियां गायब! अभी तक नहीं मिली
आंदोलन को और उग्र किया जाएगा
अपनी मांगों के लिए डेट छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के अंदर कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को और ज्यादा उग्र किया जाएगा।
क्यों कर रहे प्रदर्शन? (Dehradun News Latest)
छात्रों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहां है कि ना तो उनकी परीक्षाएं समय पर हो रही है और ना ही परीक्षा के परिणाम सही समय पर घोषित हो रहे हैं। ऐसा होने से न सिर्फ उनका शैक्षिक सत्र प्रभावित हो रहा है बल्कि विश्वविद्यालय में बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन सर्जरी का कोर्स करने वाले छात्रों की पूरी जिंदगी और करियर भी डो पर लग गया है।
यह भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन में इन राशियों को होगा लाभ! सुनहरा समय होगा शुरू
आर-पार की लड़ाई होगी
छात्रों का कहना है कि आप विश्वविद्यालय (Uttarakhand Ayurved University) के साथ आर पार की लड़ाई होगी। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्दी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो उन्हें सड़कों पर करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। छात्रों में आक्रोश इस वजह से भी है क्योंकि अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई भी वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे बातचीत नहीं की है। छात्रों का कहना है कि जिन मांगों को लेकर हम धरने पर बैठे हैं इसको लेकर पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा गया लेकिन उसके बावजूद भी अंधे की गई।