देहरादून

Dehradun News: न्यूज़ पोर्टल और दून व्यापार मंडल अध्यक्ष के बीच घमासान

Dehradun News: दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की समस्त व्यापारी वर्ग में बढ़ती हुई लोकप्रियता और जन समर्थन के बीच एक पोर्टल के माध्यम से छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। यह बात दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसन ने बोली है। उन्होंने अपने ऊपर लगे निराधार आरोपों को साबित करने की चेतावनी दी है।

सफलता से जल रहे लोग (Dehradun News)

जिस तरह से दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवं अध्यक्ष पंकज मैसन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। इसके अलावा व्यापारियों और जरूरतमंदों के लिए अनेक कार्य भी कर रहे हैं। उससे कुछ लोगों को अपना वजूद खत्म होता दिखाई दे रहा है। पंकज मैसन ने कहा कि व्यापारी वर्ग भी जानता है कि कौन सा संगठन आज व्यापारियों के साथ है और उनकी हर छोटी-मोटी समस्याओं में उनके साथ खड़ा रहता है।

यह भी पढ़ें: Nanda Sunanda Yatra: मां का स्वरुप और आने वाले साल का संदेश

पंकज मैसोन ने क्या कहा?

अपने ऊपर लगे आरोपों पर अध्यक्ष पंकज मैसन ने कहा है कि- ना तो मैंने कभी किसी की फोटो बिना पूछे लगाई है और ना ही मुझे ऐसी जरूरत है। हमारे द्वारा मार्गदर्शक मंडल एवं जो हमारे साथ हमारे संगठन में जुड़ा हुआ है और हमारे द्वारा हमारे कार्यक्रम में बुलाए गए अतिथियों के अलावा हम केवल उनकी फोटो का प्रयोग अपने बैनर पर करते हैं। अन्यथा किसी की भी फोटो लगाकर हमें लाभ लेने की कोई जरूरत या आवश्यकता नहीं है। यह कौन लोग हैं और इनका क्या वजूद है और व्यापारी वर्ग के लिए यह क्या कर रहे हैं। हर व्यापारी यह अच्छी तरह से जानता है और यह लोग केवल इस तरह की उल्टी सीधी खबरें लगवा कर अपने आप को हाईलाइट करने की कोशिश करते हैं।

खबर का किया खंडन (Dehradun Latest News)

व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसन द्वारा इस खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि जिस किसी ने भी यह खबर लगवायी है या लगाई है मेरे द्वारा उन्हें सख्त चेतावनी दी जा रही है कि जल्द से जल्द मेरे ऊपर लगाए गए इन निराधार आरोपों का खंडन करें या लगाए गए आरोपों को साबित करें।
अन्यथा कानूनी करवाही के लिए तैयार रहें। जिस किसीके द्वारा भी राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरे नाम ओर फोटो का दुरुपयोग किया गया है उन्हें भी चेतावनी देता हूँ कि जल्द से जल्द इस ख़बर को हटा दे नहीं तो सख्त कानूनी कार्यवाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें: Mussoorie Ropeway: मसूरी में ट्रैफिक से रोपवे प्रोजेक्ट दिलाएगा छुटकारा

मैसन द्वारा कहा गया कि में उन लोगों से भी कहना चाहता हुं कि जो लोग भी मेरी स्वच्छ छवि को अपने आप को राजनीतिक लाभ लेने की मंशा से ओर व्यापार मंडल की आड़ लेते हुए खराब करने की कोशिश कर रहे है मैं उनकी कड़ी निंदा करता हुं। अध्यक्ष पंकज मैसन ने अंत में कहा कि दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल केवल ओर केवल व्यापारियों एवं जरूरतमंदों के हितों के लिए बिना किसी स्वार्थ के कार्य करता है और करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *