देहरादून

Dehradun Rain: बिंदाल नदी के उफान ने मचाई तबाही! आसपास के घर बहे

Dehradun Rain: प्रदेश भर में शनिवार देर शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है। देहरादून में बारिश के कारण बुरे हाल हो गए हैं। बिंदाल नदी के उफान ने आसपास मौजूद मकान को जमीदोश कर दिया है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने कई इलाकों में रहता बचत कार्य चलाए हैं और दर्जनों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है।

कारगी ग्रांट में मची भारी तबाही (Dehradun Rain)

बिंदाल नदी के रौद्र रूप ने कारगी ग्रांट में भारी तबाही मची है। रविवार की सुबह करीब 4:00 बजे नदी के तेज बहाव में दो मकान ढह गए। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आसपास के मकान में बड़ी दरारें नजर आ रही है। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को राहत कैंपों में शिफ्ट कराया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: बहुत हुई मनमानी! अतिक्रमण पर चली जेसीबी

SSP अजय सिंह ने की निगरानी

एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने खुद राहत कार्यों की निगरानी की और पुलिस व फायर सर्विस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किरसाली चौक स्थित नागल हेलीपैड के पास भी जमकर तबाही मची है। सुबह करीब 6:00 बजे भारी जलभराव से एक चार मंजिला इमारत से सटा पुश्ता ढह गया। स्थिति को समझते हुए प्रशासन ने इमारत को फौरन खाली कराया। पास में मौजूद एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगो ने बताया की कॉलोनी में ड्रेनेज की भारी कमी है जिसकी वजह से पानी सीधा घरों में घुस गया।

यह भी पढ़ें: Nainital News: थप्पड़ पड़ने पर युवक ने खाया जहर! पुलिस पर उठे सवाल

देहरादून चिड़ियाघर हुआ बंद (Dehradun News)

मालसी स्थित देहरादून जू के पास पुश्ता बह जाने के कारण रास्ता बंद हो गया है। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई और मसूरी (mussoorie weather) आने जाने वाले पर्यटकों को वैकल्पिक मार्गो से जाने की सलाह दी है। इतिहास के तौर पर देहरादून चिड़ियाघर भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *