देहरादून

Dehradun Shop Fire: कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग! हुआ बुरा हाल

Dehradun Shop Fire: देहरादून में थाना बसंत विहार क्षेत्र के गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आंख बेकाबू हो गई थी।

कबाड़ की दुकान में लगी आग (dehradun shop fire)

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आंख पर काबू पाया। आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Doiwala Crime: घूमने के बहाने नाबालिग को साथ ले जाकर किया दुष्कर्म!

आग बुझाने के लिए कूड़ा हटाना पड़ा

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। फायर ब्रिगेड (dehradun news ) की टीम ने पंपिंग और फॉर्म की सहायता से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद जेसीबी मंगवाई गई जिसकी मदद से कूड़ा हटाया गया और फिर से फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने लगातार पंपिंग कर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें: Bajpur Bus Accident: ट्रैक्टर चालक ने बस को मारी टक्कर! ड्राइवर को रौंदा

थाना बसंत विहार प्रभारी ने दी जानकारी

थाना बसंत विहार प्रभारी प्रदीप रावत (dehradun shop fire news) ने जानकारी दी की दुकान को कबाड़ी का काम करने वाले नौशाद निवासी सहारनपुर द्वारा किराए पर लिया गया था। आग लगने से दुकान के अंदर रखा हुआ सामान जल गया है। प्रथम दृष्टि से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि घटना की जांच की जा रही है।

Dehradun STF: एसटीएफ टीम ने नकली दवाइयां और फर्जी आउटर बॉक्स समेत लेवल छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले एसटीएफ की टीम ने गैंग सरगना और अन्य एक व्यक्ति को नकली दवाइयां बनाने और बेचने के संबंध में गिरफ्तार किया था। इसके बाद फिर एसटीएफ की टीम में यह कार्रवाई की है।

राजधानी में बिक रही नकली दवाइयां (Dehradun STF)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नकली दवाइयां बनाने और बेचने के संबंध में एसटीएफ ने 1 जून और 27 जून को दो आरोपी संतोष कुमार और नवीन बंसल को गिरफ्तार किया था। 1 जून को प्रतिष्ठित दवाई कंपनी के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल और QR कोड भारी मात्रा में पकड़े गए थे। साथ ही आरोपी संतोष कुमार (fake medicines sold in dehradun) को भी गिरफ्तार किया गया था। अब प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आदित्य काला निवासी शुक्लापुर अंबीवाला को प्रेमनगर स्थित प्रिंटिंग प्रेस से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *