Dehradun: भारत-पाकिस्तान में हुए तनाव के मद्देनजर शहर में होगा बदलाव
Dehradun: देहरादून में भारत-पाकिस्तान में हुए तनाव के मद्देनजर 15 इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के लिए जिला प्रशाशन ने 25 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है। इन सायरनों को पुलिस थाना और चौकियों पर लगाया जाएगा। इन सभी को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। इस जगह से सभी सायरन एक साथ बज सकेंगे।
सायरन के ट्रायल में आवाज थी कम (Dehradun)
भारत-पाकिस्तान के तनाव के दौरान 08 मई को देहरादून में मॉकड्रिल आयोजित हुई थी। इसमें जिलाधिकारी कार्यालय, आराघर चौकी, धारा चौकी, आईएसबीटी, MDDA कॉलोनी और एनवीएच में सायरन का ट्रायल हुआ था। सायरन के ट्रायल में आवाज काफी कम थी। दूर तक सायरन की आवाज नहीं गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने बैठक कर देहरादून में तेज़ आवाज वाले 15 इलेक्ट्रिक सायरन लगाने का निर्णय लिया है। सायरन लगाने के लिए जिला प्रशाशन ने 25 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है।
Chamoli: सेना के जवानों के लिए युवाओं ने शुरू की फ्री टैक्सी सेवाएं
आठ से सोलह किलोमीटर तक जाएगी आवाज
इन सायरन (Dehradun News) में 10 सायरन की आवाज 08 किलोमीटर तक पहुंचेगी। इसके आलावा पांच सायरनों की आवाज 16 किलोमीटर तक जा सकेगी। यह सायरन हवाई आपातकाल के आलावा प्राकृतिक आपदा की स्तिथि में भी काम करेंगे। जिलाधिकारी सेविन बंसल ने बताया कि 25 लाख रुपए की रकम अनटाइट फंड से दी गई है। सायरन खरीद के लिए क्रय आदेश जारी कर दिया गया है। जल्द ही 15 इलेक्ट्रॉनिक सायरन खरीद लिए जाएंगे।