देशधार्मिक

Dhanteras Wishes Hindi: धनतेरस के पवन अवसर पर भेजे ये संदेश

Dhanteras Wishes Hindi: आज देश भर में धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है। कई लोग अपने घर वालों के साथ त्यौहार मना रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो घर से दूर है। ऐसे में न मिलने के कारण लोग एक दूसरे को फोन पर बधाई संदेश भेजते हैं। अगर आपके परिवार के लोग और रिश्तेदार या दोस्त भी धनतेरस के मौके पर आपसे दूर है तो आप नीचे दिए गए संदेश उनको भेज सकते हैं।

भेजिए धनतेरस के बधाई संदेश (Dhanteras Wishes Hindi)

महालक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार, दिन-रात बड़े आपका कारोबार, सबसे पे आप भरपूर प्यार, धन संपदा की आप पर सदा रहे बौछार। ऐसा हुआ आपके लिए आज धनतेरस का त्यौहार।

आज से आपके यहां धन की वर्षा हो,

मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,

संकट और दुखों का नाश हो,

सर पर उन्नति का ताज हो।

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस धनतेरस पर आपके रिश्ते और भी मजबूत हों,
खुशियों की बहार आए,
आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: Badrinath Avalanche: बद्रीनाथ से बड़ी खबर! कंचन गंगा के समीप टूटा ग्लेशियर

हृदय में संतुष्टि और मन में खुशियों का वास हो,

जीवन भर धन वैभव मिले धनतेरस आपके लिए इतना खास हो,

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपक की रोशनी से जगमगाया आपका घर,
जुबान पर मिठाइयों की मिठास हो,
आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का यह त्यौहार।
धनतेरस की शुभकामनाएं।

आपके घर बरसे खुशियां और खुशहाली,

इस धनतेरस रोशन रहे आपका परिवार,

सफलता आपके कदम चूमे, घर परिवार रहे समृद्धि शैली,

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके जीवन में धन और समृद्धि हमेशा बनी रहे,
धनतेरस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: तालाब में मिला युवक का शव! क्षेत्र में मचा हड़कंप

धनतेरस की रात आए,

दिन की वर्षा और खुशियों की बरसात ले,

लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले सदा,

आपका पूरा जीवन जगमगा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *