Dharali News: जान जोखिम में डालकर मजदूर पहुंचा रहें जरूरी सामान
Dharali News: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से धराली में मलबे के बीच से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हर्षिल में बनी झील में डूबे हुए हाईवे को सुचारू करना अभी बाकी है। आज सुबह मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू बंद था। हालांकि, अब दोपहर के समय मौसम साफ होने पर हेली से रेस्क्यू शुरू हो गया है। प्रभावित क्षेत्र में रसद सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।
जान जोखिम में डालकर पहुंचा रहें जरूरी सामान (Dharali News)
धराली में आपदा के 12 दिन बाद भी गांव में चुनौतियां जस की तस है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक जरूरी सामान पहुंचाने में फिलहाल भारी मुश्किलें आ रही है। मुखबा और धारली (Dharali News Today) को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर भागीरथी नदी के बीच से रस्सी के सहारे रसोई गैस सिलेंडर और अन्य ज़रूरी सामग्री लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Nainital News: नतीजा टाई होने पर कैसे जारी होता है आखिरी परिणाम?
अभी भी सदमे में ग्रामीण
आपदा के बाद धराली गांव में ग्रामीणों की मानसिक स्थित वैसे ही बनी हुई है। अभी तक ग्रामीण सदमे में है। नम आंखों से कुछ लोग अपने परिजनों की सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहां मौजूद महिलाएं (uttarkashi news) आपदा का मंजर याद करके बार-बार रो रही हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैं।
हेली सेवा जारी (Dharali News Latest)
धराली सहित आसपास के क्षेत्र में भी गांव के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हेली सेवाएं संचालित हो रही है। शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र से दो बीमार मरीजों और एक गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजा गया है। सभी को पहले हर्षिल मैं प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Janmashtami Wishes Hindi: इन संदेशों से भेजे जन्माष्टमी बधाई
सड़क पर बह रही भागीरथी नदी
गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास भागीरथी नदी (gangotri highway update) रुख बदलने की वजह से क्षतिग्रस्त सड़क पर बह रही है। जिस वजह से पैदल आवाजाही भी बंद है। धराली में लापता लोगों की तलाश में सर्च अभियान अभी भी जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरफ समेत कई टीमें सर्च अभियान में जुटी है।