देशधार्मिक

Diwali 2025 Date: 20 या 21 अक्टूबर, किस दिन मनेगी दिवाली?

Diwali 2025 Date: पिछले साल की तरह इस साल भी दिवाली कब मनाई जाएगी इस बात को लेकर काफी अटकलें हैं। छोटी दीवाली और धनतेरस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। दिवाली जिसे दीपावली भी कहा जाता है पांच दिवसीय पर्व है। जिसका आरंभ धनतेरस से होता है और समापन भाई दूज पर्व से होता है। इस बार धनतेरस और दिवाली की तारीख को लेकर कुछ जगहों पर उलझन बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्तिक अमावस्या की तिथि दो दिन है। आईए जानते हैं शास्त्रों के नियमों के अनुसार दिवाली कब मनाई जाएगी।

धनतेरस की सही तारीख (Diwali 2025 Date)

धनतेरस शास्त्रों के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है और त्रयोदशी तिथि 19 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। शास्त्रों की माने तो जिस दिन धाम शाम के समय प्रदोष काल में कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि लगती है उस दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाना चाहिए। इसी नियम के अनुसार साल 2025 में धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 18 अक्टूबर को त्रयोदशी तिथि दोपहर में 12:20 से लगेगी और इस दिन प्रदोष व्यापिनी रहेगी।

19 अक्टूबर के दिन तिथि दिन में 1:52 पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आप 18 और 19 अक्टूबर दोनों ही दिन खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन, धनतेरस की पूजा 18 अक्टूबर को ही प्रदोष काल में करना शास्त्रों के अनुसार सही होगा

यही भी पढ़ें: Haridwar Kumbh: अर्धकुंभ के लिए रखी गई 3472 करोड़ रुपए बजट की मांग

कब है छोटी दिवाली?

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी (diwali date 20 or 21) भी कहते हैं। हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को छोटी दीवाली मनाने का विधान है। इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि का आरंभ 19 तारीख में दोपहर 1:52 पर होगा। ऐसे में छोटी दिवाली का पर्व शास्त्रों के अनुसार 19 तारीख को मनाया जाएगा।

दिवाली की सही तारीख और मुहूर्त (Diwali 2025 Date and Muhurat)

दीपावली हर साल कार्तिक कृष्ण अमावस्या को मनाई जाती है। इस बार कार्तिक कृष्ण अमावस्या की तिथि आरंभ 20 तारीख को दोपहर में 3:45 पर होगी। इसका समापन 21 अक्टूबर को शाम 5:55 पर होगा। इस वजह से दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 20 अक्टूबर को प्रदोष व्यापिनी और निशीथ काल व्यापिनी अमावस्या तिथि होगी।

कब है गोवर्धन पूजा?

गोवर्धन अन्नकूट पूजा प्रतिपदा तिथि के दिन मनाई जाती है। जो 21 तारीख को शाम में पांच बढ़कर 55 मिनट पर लगेगी और 22 तारीख की शाम को 8:17 तक रहेगी। ऐसे में उदय तिथि के अनुसार 22 तारीख को गोवर्धन पर्व मनाया जाएगा।

यही भी पढ़ें: Google Pixel 10 Pro Fold: हाथ में अचानक से फटा गूगल का ये फोन!

भाई दूज पर्व की तारीख (bhaidooj 2025)

भाई दूज का पर्व कार्तिक मास की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाने की परंपरा है। 22 तारीख को रात में 8:17 पर कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि का आरंभ होगा और 23 तारीख को रात को 10:45 पर समापन होगा। ऐसे में पंचांग के अनुसार भाई दूज पर्व 22 तारीख को ही मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *