Diwali Wishes 2025: दिवाली के पावन अवसर पर अपनो को भेजे संदेश
Diwali Wishes 2025: हिंदू धर्म में दीपावली एक बड़ा त्यौहार है। आज धूमधाम से पूरे देश भर में दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिस प्रकार दिए की रोशनी अंधेरे को खत्म कर देती है। इस प्रकार दीपावली का त्यौहार भी जीवन में पहले अंधकार को खत्म कर देता है। कुछ लोग ऐसे हैं जो घर से बाहर है। उन सभी को आप सुंदर और प्यार भरे संदेश भेज कर दिवाली त्यौहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Diwali Wishes 2025
सुख और समृद्धि आपके आंगन में झिलमिलाए
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाए
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो
आपके घर में लक्ष्मी का वास हो
सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं
और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh: अर्धकुंभ के लिए रखी गई 3472 करोड़ रुपए बजट की मांग

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।
दीपावली की शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना करो हमारी स्वीकार.
दीवाली की शुभकामनाएं

लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले
घर में सुख-समृद्धि और
खुशियां ही खुशियां रहें
हैप्पी दिवाली 2025
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Date: 20 या 21 अक्टूबर, किस दिन मनेगी दिवाली?

जब दीपक मुस्कुराए तो समझो लक्ष्मी आई है
जब दिल खुश हो जाए तो समझो दिवाली आई है
दीवाली की शुभकामनाएं

दीवाली के शुभ अवसर पर,
आपका जीवन खुशियों से जगमगाए और
आपका घर गर्मजोशी और समृद्धि से भर जाए
आपको दीवाली की शुभकामनाएं

दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
दीवाली की सभी को शुभकामनाएं!