देशधार्मिक

Diwali Wishes 2025: दिवाली के पावन अवसर पर अपनो को भेजे संदेश

Diwali Wishes 2025: हिंदू धर्म में दीपावली एक बड़ा त्यौहार है। आज धूमधाम से पूरे देश भर में दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिस प्रकार दिए की रोशनी अंधेरे को खत्म कर देती है। इस प्रकार दीपावली का त्यौहार भी जीवन में पहले अंधकार को खत्म कर देता है। कुछ लोग ऐसे हैं जो घर से बाहर है। उन सभी को आप सुंदर और प्यार भरे संदेश भेज कर दिवाली त्यौहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Diwali Wishes 2025

Diwali Wishes 2025

सुख और समृद्धि आपके आंगन में झिलमिलाए
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाए
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Diwali Wishes 2025 in Hindi

दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो
आपके घर में लक्ष्मी का वास हो
सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं
और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh: अर्धकुंभ के लिए रखी गई 3472 करोड़ रुपए बजट की मांग

Happy Diwali 2025

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।
दीपावली की शुभकामनाएं

Diwali Wishes 2025 Hindi

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना करो हमारी स्वीकार.
दीवाली की शुभकामनाएं

Diwali 2025

लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले
घर में सुख-समृद्धि और
खुशियां ही खुशियां रहें
हैप्पी दिवाली 2025

यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Date: 20 या 21 अक्टूबर, किस दिन मनेगी दिवाली?

Diwali Whatsapp Status

जब दीपक मुस्कुराए तो समझो लक्ष्मी आई है
जब दिल खुश हो जाए तो समझो दिवाली आई है
दीवाली की शुभकामनाएं

Diwali Celebration 2025

दीवाली के शुभ अवसर पर,
आपका जीवन खुशियों से जगमगाए और
आपका घर गर्मजोशी और समृद्धि से भर जाए
आपको दीवाली की शुभकामनाएं

Diwali 2025

दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
दीवाली की सभी को शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *