Doiwala News: किशोरी की मृत्यु के प्रदर्शन में लोगों ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां
Doiwala News: उत्तराखंड के डोईवाला में कुड़कावाला स्थित क्रेशर प्लांट में 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्तिथियों हालत में मौत हुई है। जिसको लेकर रविवार को डोईवाला में भारी बवाल हो गया। इस पूरी घटना के दौरान दोपहर तक नगर के मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम रखा। आम जनता के साथ-साथ न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में हिंदूवादी संगठन भी शामिल है। रविवार को दोपहर के बाद आक्रोशित भीड़ ने कोतवाली का घेराव करना शुरू किया। इसके अलावा आक्रोशित भीड़ ने पत्थरबाजी के बीच पुलिस पर चूड़ियां तक फेंक दी।
पुलिसकर्मी हुए चोटिल (doiwala news)
किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। इस घटना की वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित है। गुस्साएं लोगों ने पत्थरबाजी के बीच पुलिस पर चूड़ियां फेंक दी जिसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर महिलाओं समेत अन्य लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
यह भी पढ़ें: Share Market Tips: निवेश करने से पहले जान लीजिए 07 जरूरी बातें
एसएसआई विनोद ने दी जानकारी
डोईवाला कोतवाली के एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर क्रेशर प्लांट से जुड़े दो नामजक आरोपियों मोमीन और मोबीन के खिलाफ दुष्कर्म हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कई संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।
SSP अजय सिंह ने भी दी जानकारी (teenage girl death case)
मामले को बढ़ता देख एसएसपी अजय सिंह ने भी जानकारी दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में किशोरी के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक उत्पीड़न और चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। जांच के बाद ही जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Nainital News: सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट करना पड़ा भारी! हुई बेइज्जती
2 दिन के भीतर मामले का खुलासा
आक्रोशित लोगों ने हाईवे (doiwala teenage girl death case news) जाम किया। हाईवे जाम करने के दौरान बवाल बढ़ने की सूचना मिलने पर आसपास के अन्य थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंची। हंगामा बढ़ता देख एसपी रेनू लोहानी भी मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझाते हुए उन्होंने दो दिन के अंदर पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही है। मामला इतना बढ़ गया की घटनास्थल पर विधायक बृजभूषण गैरोला और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल को भी पहुंचना पड़ा। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से बात करके लोगों को शांत करने का प्रयास किया गया और पुलिस को उचित कार्रवाई करने की बात कही।