Doiwala News: चार सालों से भी भर रहा गड्ढा! जानिए क्या है रहस्य?
Doiwala News: डोईवाला के रामनगर डांडा में पिछले 4 सालों से एक मकान के पास खेत में एक गड्ढा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गड्ढा कुछ भी डालने से भी नहीं भर रहा है। आज वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक एवं एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विभागाध्यक्ष एमपीएम बिष्ट ने इस गड्ढे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा है कि रामनगर डांडा में अजय मनवाल के आंगन के पास गड्ढे का जिओफिजिकल सर्वे किया जाएगा। ऐसा करने से जमीन के अंदर 40 से 50 मीटर तक का पता चल सकेगा।
आखिर क्यों नहीं भर रहा गड्ढा? (Doiwala News)
एमपीएम बिष्ट (dehradun news) ने बताया की गड्ढे का जिओ फिजिकल सर्वे होने से स्थिति साफ हो पाएगी। किसी भी जमीन के नीचे अगर अंडर कटिंग, खदान या नदी-नाला होता है तो उसके ऊपर एक बार धंसाव होने से जितना भी भरान किया जाएगा वह नीचे बैठता जाएगा।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: आखिर कितने साल और जलमग्न होता रहेगा रानीपुर मोड़?
सड़क में भी हुआ धंसाव
ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही सड़क (rishikesh news) में भी कुछ धंसाव हुआ है। वह जब भी किसी मकान के लिए नीव की खुदाई करते हैं तो उसमें बंजर या रेत जैसा कुछ निकलता है। जिस वजह से इस स्थान का जिओ फिजिकल सर्वे कर एक मैप तैयार किया जाएगा। जिस जमीन के अंदर 40 से 50 मीटर तक पता लगेगा कि आखिर इसके नीचे क्या है।
यह भी पढ़ें: Haldwani News: इस अस्पताल में वेतन पाने के लिए धरने पर बैठे कर्मचारी
कई टन मिट्टी और पत्थर डालें (Doiwala Latest News)
गड्ढा 4 सालों से भरने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन और घर के मालिकों ने जब भी गड्ढे को भरने का प्रयास किया तो गड्ढा भरने के बजाय और नीचे धस्ता जा रहा है। गड्ढे में कई टन माल भरने के बाद भी है गड्ढा रहस्यमय तरीके से गहरा होता जा रहा है। साल 2021 से इस गड्ढे में 50 से ज्यादा डंपर और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी पत्थर आदि भरण के लिए डाला गया है। इसको जितना भरने का प्रयास किया जाता है यह और अधिक गहरा होता चला जाता है। एक-दो दिन पहले गड्ढा फिर से धंस गया है। सुरक्षा के लिए घर के मालिक ने इस गड्ढा के चारों तरफ दीवार लगाई है। भूगर्भ वैज्ञानिक डॉक्टर एमपीएम बिष्ट ने आज इस गड्ढे का निरीक्षण किया।