देश

Eicher Motors Share Price: आयशर मोटर्स शेयर में आया 5% का उछाल 

Eicher Motors Share Price: आयशर मोटर्स के शेयर में लगभग 5% का उछाल आया है। निवेशकों के लिए नया साल बड़ी उम्मीदें लेकर आया है। जिन निवेशकों ने आयशर मोटर्स के शेयर खरीदे हुए हैं, उनकी आज बल्ले-बल्ले होना तय है। आयशर मोटर्स (Eicher Motors Share Price today) के शेयर में उछाल इसलिए आया है क्योंकि कंपनी ने दिसंबर 2024 के लिए रॉयल एनफील्ड की बिक्री में साल-दर- साल  25% की शानदार वृद्धि दर्ज की है।  इसी वजह से आज इसके शहर में लगभग 5% की वृद्धि हुई है। 

मजबूत घरेलू और निर्यात मांग के कारण कुल बिक्री 79, 446 इकाई तक पहुंच गई है। अभी  दोपहर 12: 15 तक शेयर रुपए 5,208 पर कारोबार कर रहा है। 

बिक्री में हुई वृद्धि (Eicher Motors Share Price)

आयशर मोटर्स (Eicher Motors) रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी है। 350cc  और उससे अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल में 25% की वृद्धि दर्ज की गई है। जो 69,476 और 9,990 इकाई तक पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें: Bank Holidays January 2025: जनवरी में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

निर्यात में भी आया उछाल

निर्यात में 90% की वृद्धि हुई है, जिससे पता चलता है कि कंपनी की मजबूत वैश्विक मांग भी है। 

घरेलू बिक्री में भी हुई वृद्धि

घरेलू बिक्री में 19% की वृद्धि हुई है। इसने कंपनी की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

थाईलैंड में हुआ असेंबली प्लांट का उद्घाटन

बैंकॉक, थाईलैंड में कंपनी के एक नए असेंबली प्लांट का उद्घाटन हुआ है। इसकी क्षमता सालाना 30,000 से अधिक यूनिट की है। 

संस्कृत पहला की शुरुआत

कंपनी के “जरनींग एक्रॉस द हिमालयाज” उत्सव ने हिमालय संस्कृति का जश्न मनाया है। ऐसा करने से सामुदायिक संबंध भी मजबूत हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *