Email Scam: गूगल ने दी चेतावनी! AI के जरिए E-mail से हो रहा स्कैम
Email Scam: अगर आपकी यह सोच है कि स्कैम ई-मेल में अक्सर शब्द और वाक्य से जुड़ी कई सारी गलतियां होती हैं। तो आप एकदम गलत है। क्योंकि अब नए तरह के फिशिंग हमले को लेकर आपको जागरूक होना बेहद जरूरी है। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने ई-मेल को बेहतर ढंग से बनाने से लेकर किसी खास यूजर को टारगेट करने तक कई सारे कार्यों को बेहद आसान कर दिया है।
गूगल ने किया यूजर्स को अलर्ट (Email Scam)
गूगल ने हाल ही में मेल यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले साइबर अपराधों को लेकर अलर्ट किया है। अक्सर गूगल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और फॉलो-अप ईमेल के माध्यम से भी यूजर को चकमा दिया जा सकता है। आगे पढ़ते हैं कि आप किस तरह से स्कैम ईमेल से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Lava Blaze AMOLED 2 5G: कम कीमत, iphone जैसी क्वालिटी वाला फोन
फोटो और कंटेंट पर ध्यान दें
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए वास्तविक दिखने वाली फोटो या कंटेंट बनाकर आपको गुमराह किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में अचानक भेजी गई किसी भी चीज पर एकदम से भरोसा (beware of scams) ना करें। आपके पास जो भी जानकारी आई है उसे वेरीफाई करने के लिए संबंधित व्यक्ति से संपर्क जरूर करें।
फर्जी खरीदारी का ईमेल (E-mail Scam Cases)
अगर आपकी बिना जानकारी के किसी खरीदारी से संबंधित कोई ईमेल आया है और आप अचानक आर्डर कैंसिल करते हैं। तो स्कैमर आपको टैक्स सपोर्ट के नाम पर भ्रमित कर आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर (phishing email) मांगने और पीसी से कनेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ऐसे में ई-मेल की जांच कर आपको पिन कोड, डिलीवरी नंबर, इनवॉइस आदि की जानकारी जरूर जुटानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Tecno Pop 9: इस डिस्काउंट के साथ 5,500 से भी कम में मिलेगा फोन!
डराने वाले ई-मेल (Email Scam Alert)
अगर ई-मेल के माध्यम से कोई आपके ऊपर अश्लील कंटेंट देखने या फिर आपत्तिजनक वीडियो होने का दावा करता है। साथ ही पैसे की मांग करें और घर का पता होने, फोटो और पासवर्ड होने का दावा करें तो यह एक तरीके की ईमेल स्पूफिंग (email spoofing) हो सकती है। बिल्कुल भी ना घबराए और साइबर क्राइम में इसकी रिपोर्ट जरूर दर्ज करें। अगर स्कैमर्स के पास आपकी जानकारी है तो उन्हें सही समझने की गलती ना करें।
ऐसा इसलिए क्योंकि स्कैमर्स आपका डाटा आपके अलग-अलग ऑनलाइन अकाउंट से जुटा लेते हैं। ऐसे में अपने सोशल मीडिया हैंडल्स का पासवर्ड बदलें और घबराने की जगह ई-मेल को नजर अंदाज कर साइबर क्राइम में रिपोर्ट जरूर दर्ज कराएं।