हेल्थ

Face Glow Tips: चेहरे पर लाएगी हीरे जैसा निखार, घर में रखी 05 चीजें 

Face Glow Tips: अपनी त्वचा को लेकर आजकल अधिकतर सभी लोग जागरूक हो गए हैं। पुरुष हो या महिलाएं  पुरुष हो या महिलाएं सभी चाहते हैं कि उनका चेहरा हीरे की तरह चमके। साथ ही उनकी त्वचा ग्लोइंग और हेल्दी हो। आपको यह सब बातें पढ़ कर लग रहा होगा कि चेहरे पर हीरे जैसा निखार लाने में तो बहुत खर्चा लगेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,  आप अपने घर में पहले से ही मौजूद ऐसी चार चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे चेहरे (Remedy for glowing face) पर लगाने से आपको बहुत से फायदे मिलेंगे। 

कच्चा दूध (Raw Milk for Skin)

कच्चा दूध लैक्टिक एसिड का एक बहुत अच्छा सोर्स है। पूरा दिन आपके चेहरे पर धूल मिट्टी के अलावा खाना बनाते समय लगने वाली स्टीम और कई हार्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स के केमिकल्स  मौजूद रहते हैं। ऐसे में अगर आप रात में सोते समय कच्चा दूध चेहरे पर लगाएंगे, तो ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन(Face Glow Tips) है जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Heart Health: सर्दियों में हार्ट अटैक से बचने के लिए जानें ये खास उपाय!

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल चेहरे(aloe vera gel for face benefits) पर लगाने से बहुत फायदा मिलता है। ताज़ा एलोवेरा जेल अगर आप रात में सोते समय अपने चेहरे पर लगाएंगे तो यह काफी असरदार साबित होगा। ऐसा करने से आपकी स्किन सॉफ्ट और शाइनी बन जाएगी। 

गुलाब जल

गुलाब जल आपके चेहरे के लिए नेचुरल टोनर का काम करता है। गुलाब जल (gulab jal for face) आपकी स्किन को सॉफ्ट बनता है। सबसे अच्छी बात यह है कि गुलाब जल हर तरह की स्किन टाइप को सूट करता है। रात को सोने से पहले कॉटन में थोड़ा सा गुलाब जल लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और सो जाएं। 

आलू का जूस

जिस तरह से आलू सब्जियों का राजा होता है। इस तरह से आलू (potato juice for glowing skin) हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। सोने से पहले बस आलू को घिसकर उसका रस अपने चेहरे पर लगाने। ऐसा करने से आपकी त्वचा में निखार तो आएगा ही साथ ही रिंकल्स की समस्या भी दूर हो जाएगी। 

नारियल का तेल

नारियल का तेल (coconut oil for face glow)लगाकर आपको 02 मिनट मसाज करनी चाहिए। इसके बाद आपको नारियल के तेल को 10 मिनट तक अपने चेहरे पर रखना है। समय पूरा होने के बाद अपने चेहरे को ठंड है या गुनगुने पानी से धोना है। इस बात का ध्यान रखें कि आप पूरी रात तेल लगाकर अपने चेहरे पर ना रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *