शेयर मार्किट

Finance Tips: क्या है 50-30-20 saving rule? बचा सकतें है लाखों रुपए

Finance Tips: आप नौकरी कर रहे हो या बिजनेस आपके पास फाइनेंशियल समझ का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास एक अच्छी फाइनेंशियल समझ है तो पैसों की बचत करने के साथ-साथ आप आने वाले भविष्य में अच्छा खासा फंड भी इकठ्ठा कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको भविष्य में किसी भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि पैसा कमाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। पैसा कमाने के लिए संघर्ष, मेहनत, धैर्य, निवेश की रणनीति और अनुशासन को समझना बेहद जरूरी है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप कुछ ऐसी टिप्स पढ़ेंगे जिन्हें अपनाने के बाद आप भविष्य में अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आईए जानते हैं-

क्या है 50-30-20 का नियम? (Money saving tips)

आपने आज से पहले अगर 50-30-20 का नियम सुना हो तो बहुत अच्छी बात है। अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यह नियम आपके लिए बड़ी सफलता बन सकता है। इस रणनीति को अपनाकर आप अपने जरूरी खर्चो (50-30-20 money saving rule) को करके भी वित्तीय स्वतंत्रता की प्लानिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: पर्यावरण ही असली देवता! दाल से सजे गणपति बप्पा

50-30-20 की इस रणनीति में आपको अपनी आय का 50 फीसदी हिस्सा जरूरी जगह पर खर्च करना चाहिए। 30 फीसदी हिस्सा मनोरंजन पर खर्च करना चाहिए और 20 फीसदी हिस्सा आपको किसी अच्छी जगह पर निवेश करना चाहिए।

20-10-12 का नियम

अगर आप हर महीने अच्छी आमदनी कर लेते हैं तो 20-10-12 के (20-10-12 money saving rule) नियम से निवेश कर सकते हैं। जिसमें आपको ₹10,000 का निवेश कुल 20 वर्षों के लिए करना होगा। साथ ही आपको उम्मीद करनी है कि आपका निवेश पर हर साल 12% का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे। ऐसा करके आप 20 सालों में करीब 99, 91, 479 रुपए इकट्ठा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Sleeping Facts: क्या सच में 8 घंटे सोना जरूरी! स्टडी ने किया खुलासा

अतिरिक्त कमाई के रास्ते (finance tips)

अगर आप नौकरी करते हैं तो इसके साथ-साथ अतिरिक्त कमाई के रास्तों की भी खोज करनी चाहिए। आप फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग या यूट्यूब चैनल, रेंटल इनकम, ऑनलाइन कोर्स या ई बुक्स बेचने के क्षेत्र में कमाई का रास्ता ढूंढ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *