Flipkart Jobs: फ्लिपकार्ट निकालेगा बंपर नौकरियां, मत गवाना शानदार मौका
Flipkart Jobs: विश्व की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी वालमार्ट (private jobs) के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इस साल कर्मचारियों की बंपर भर्ती निकालने वाली है। कंपनी अपने क्विक कॉमर्स और फिनटेक पर दोगुना जोर दे रही है। साथ ही कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनीशिएटिव पर भी भारी निवेश कर रही है।
फ्लिपकार्ट निकालेगा बंपर नौकरियां (Flipkart Jobs)
मनीकन्ट्रोल रिपोर्ट के अनुसार 26 मई को कंपनी के टाउन हॉल फ्लिपकार्ट कनेक्ट (Flipkart Jobs) में सीमा नायर ने हायरिंग प्लान की जानकारी सार्वजनिक की है। इस भर्ती में एक बड़ा हिस्सा कंपनी की हाइपर लोकल डिलीवरी ब्रांच फ्लिपकार्ट मिनिट्स और इसे बढ़ाते फिनटेक प्लेटफार्म सुपरमनी में होगा।
Sarkari Naukri: जल्दी करें! नहीं तो निकल जाएगा सरकारी नौकरी का मौका
हाइपरलोकल डिलीवरी बढ़ा रहा फ्लिपकार्ट
मिन्ट्स का लक्ष्य किराने के समान और आवश्यक वस्तुओं की अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी की बढ़ती मांग को पूरा करना है। जो ब्लिंकिट और स्विग्गी इन्स्टामार्ट जैसे प्रतिद्वंदियों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा है कि मिनिट्स बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह हाइपर लोकल मार्केट में महत्वपूर्ण स्थान बनाने के फ्लिपकार्ट के प्रयासों का केंद्र है।
Veer Savarkar Jayanti: वीर सावर को भारत रत्न से क्यों नहीं किया सम्मानित?
वॉलमार्ट करेगा छटनी (Jobs Alert)
माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न के बाद दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वालमार्ट ने छटनी का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉलमार्ट 1500 कर्मचारियों को जॉब से निकाल सकता है। लेकिन, साथ ही वॉलमार्ट कुछ नए पदों का सृजन भी करने जा रहा है। छटनी के बाद नई वैकेंसी भी निकलेगी।