Gadgets Latest: अब Drone से डिलीवर होंगे फोन, Amazon का नया ऑप्शन
Gadgets Latest: अब जल्द ही ड्रोन से आपके घर सामान आएगा। सुनने में यह किसी साइंस फिक्शन मूवी की तरह है लेकिन 2022 में यह हकीकत बन गया था जब ऐमज़ॉन ने वाकई अमेरिका में ड्रोन डिलीवरी शुरू की। ऐमज़ॉन का कहना है कि आप बस प्लेस योर ऑर्डर बटन पर टाइप करें और सामान डिलीवर होने तक पूरी प्रक्रिया में 1 घंटे या उससे भी कम समय लगेगा। ऐमज़ॉन उस में पहले से ही करीब 60,000 आइटम की होम डिलीवरी कर रहा है और अब कंपनी ने इस लिस्ट (Latest Gadgets News) का विस्तार करना भी शुरू कर दिया है।
अब ड्रोन से डिलीवर होंगे फोन (Gadgets Latest)
ऐमज़ॉन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि उसे Apple iPhones, Samsung Galaxy डिवाइस, Apple AirTags, Apple AirPods रिंग डोर बेल समेत कुछ अन्य आइटम की ड्रोन डिलीवरी करने के लिए FAA से मंजूरी मिल गई है। बता दे की यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है।
ड्रोन से घर आएंगे यह सब सामान
फिलहाल यह सर्विस अमेरिका के चुनिंदा शहरों (America Amazon Drone Delivery) में ही मिल रही है। कंपनी का कहना है कि आपको चेक आउट करते समय ड्रोन डिलीवरी ऑप्शन चुनना होगा। सामान का वजन 5 पाउंड करीब 2.2 किलोग्राम या उससे कम होना चाहिए। इसके बाद आप अपना डिलीवरी एड्रेस और अपने एड्रेस पर डिलीवरी स्पॉट चुन सकते हैं। जैसे कि आपका ड्राइववे या यार्ड। डिलीवरी ऐमज़ॉन एमके 30 ड्रोन के माध्यम से की जाएगी जो हवा में लगभग 13 फीट की ऊंचाई से पैकेज गिराते हैं।
Amazon ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
ऐमज़ॉन ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें वह यूजर द्वारा (Drone delivery service) चुने गए स्थान का मैप प्रीव्यू भी देख सकते हैं। और आप वह सटीक पॉइंट चुन सकते हैं जहां ड्रोन आपका पैकेज डिलीवर करने जा रहा है। अमेजॉन आपको सटीक रूप से बताया कि डिलीवरी में कितना समय लग जाएगा। ड्रोन वास्तव में निर्धारित कर सकते हैं कि ड्रोन को किसी एड्रेस पर उड़ान भरने में कितना समय लगेगा। इस वजह से ऑर्डर देने के बाद अमेजॉन आपको ऑर्डर देने के 5 मिनट के अंदर सटीक डिलीवरी का समय बता सकता है। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप अपने पैकेज के आने की कब उम्मीद कर सकते हैं।अगर डिलीवरी नहीं हो पाती है तो Amazon यूजर को कारण बात कर सूचना भी देगा। ऐमज़ॉन (tech news) का कहना है कि ऑर्डर करने से लेकर डिलीवरी तक का सारा काम 1 घंटे या उससे भी कम समय में पूरा होगा।