Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पूजा शुभ मुहूर्त और विधि करें नोट
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में हर साल उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व 10 दिनों तक चलता है। जिसकी शुरूआत भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना से होती है। जब साधक भगवान गणेश को अपने घर लाते हैं और उनकी विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। आगे गणेश चतुर्थी से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं। साथ ही पढ़ते हैं इस साल किस दिन गणेश जी की स्थापना घर में की जाएगी
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2025)
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 1:54 से होगी। वहीं इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 3:44 पर होगा। पंचांग को देखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को शुरू होगा और इसी दिन गणेश जी की स्थापना भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Mahabharat Rahasya: मेरठ से हुई थी कलयुग की शुरुआत! सब हैरान
पूजा का मुहूर्त
गणेश भगवान की स्थापना का सबसे शुभ समय मध्याह्न (Ganesh Chaturthi 2025 Puja Muhurat) होता है। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि इसी समय भगवान गणेश का जन्म हुआ था। 27 अगस्त 2025 को मध्याह्न काल में गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 से दोपहर 1:40 तक रहेगा।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: नींद नहीं आती? सोने से पहले अपनाएं ये 5 वास्तु उपाय
गणेश स्थापना की पूजा विधि (Ganesh Chaturthi 2025 Puja Vidhi)
- गणेश जी को घर लाने से पहले पूजा स्थल को अच्छे से साफ करें और उसे फूलों, रंगोली और अन्य सजावटी सामानों से सजा लें।
- वेदी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाए।
- इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की प्रतिमा एक वेदी पर स्थापित करें।
- पूजा शुरू करने से पहले हाथ में जल, फूल और चावल लेकर व्रत या पूजा का संकल्प लें।
- सबसे पहले ओम गण गणपतये नमः मंत्र का जाप करें और भगवान गणेश का आवाहन करें।
- भगवान गणेश की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं।
- स्नान के बाद उन्हें वस्त्र और आभूषण पहनाए।
- भगवान गणेश को इसके बाद उनका सबसे प्रिय मोदक और लड्डू का भोग लगाए।
- इसके साथ ही उन्हें दूर्वा घास, लाल फूल और सिंदूर भी चढ़ाए।
- अंत में पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश जी की आरती करें।