उत्तराखंड

Almora में चाय फैक्ट्री की सौगात, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

Almora: उत्तराखंड में बनने वाली चाय पुरे देशभर ही बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध है। उत्तराखंड टी डेवलपमेंट बोर्ड साल 2004 से लगातार चाय का उत्पादन कर रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब अल्मोड़ा में भी चाय की फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। अल्मोड़ा में जो भी चाय उत्पादन का काम होता है, उसे बागेश्वर जिले के कौसानी में पैकेजिंग के लिए भेजा जाता है। इस वजह से अल्मोड़ा जिले को अपनी पहली चाय की फैक्ट्री मिलने जा रही है। 

शुरू हुआ फैक्ट्री का काम(Almora)

फैक्ट्री(Almora Tea Factory) का निर्माण कार्यशुरू हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कौसानी, चंपावत, नैनीताल और चमोली में चाय पैकेजिंग का काम किया जाता है। अल्मोड़ा की पहली चाय फैक्ट्री स्थापित होने से रोजगार के साधन खुलेंगे और चाय का उत्पादन भी बढ़ेगा। 

यह भी पढ़ें: Dehradun Zoo में बंगाल टाइगर की दहाड़ से गूंजा शहर

तीन करोड़ की लागत से बनेगी फैक्ट्री

करीब 3 करोड रुपए की लागत से इस चाय फैक्ट्री का निर्माण कार्य फिलहाल चल रहा है। अगले साल 2025 में इस फैक्ट्री की ओपनिंग भी की जाएगी। इस फैक्ट्री के स्थापित होने से काफी फायदा होने वाला है। 

143 हेक्टेयर में है चाय बागान

अल्मोड़ा जिले में 143 हेक्टेयर में चाय बागान है। इसमें धौलादेवी, हवालबाग, ताकुला, स्याल्दे, चौखुटिया में चाय उत्पादन का कार्य भी होता है। लेकिन चाय की हरी पत्तियों में  ट्रांसपोर्टेशन के वक्त क्वालिटी में गिरावट आ रही थी। साथ ही ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी ज्यादा आ रहा था। लेकिन जब अल्मोड़ा में चाय की फैक्ट्री स्थापित हो जाएगी, तो इससे हरी पत्तियों की गुणवत्ता भी बनी रहेगी और ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी बच जाएगा।

चाय बागान कौसानी बागेश्वर जिले में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने चाय बागानों के लिए तीन विकास खंडों (गरुड़, बागेश्वर और कपकोट) का चयन किया है और काम शुरू हो गया है। बागेश्वर जिले में चाय उत्पादन के लिए हरिनगरी और कौसानी में चाय फैक्ट्रियां स्थापित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *