Google Earning: केवल 600 रुपए के निवेश से होगी लाखों की कमाई
Google Earing: हम सभी गूगल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि google से हर महीने लाखों रुपए तक कमाएं जा सकते हैं। गूगल पर ऐप के अलावा अपने blog गूगल पर प्रकाशित करके घर बैठे कोई भी लाखों रुपए कमा (google earning websites) सकता है। अगर आप को लिखने का शौक है, तो आप अपने इस शौक से लखपति बन सकते हैं। आगे पढ़ते हैं कि आप कैसे घर बैठे गूगल से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉग से कमाए लाखों रुपए (blogging earning)
यहां गूगल पर लेख प्रकाशित करने की बात की जा रही हैं। आप गूगल के नियमों का पालन करते हुए अपनी वेबसाइट पर रोजाना लेख (blogging earning india) लिख सकते हैं। ऐसा करने पर जब आपका लेख गूगल सर्च में ट्रेंड करने लगेगा, तो आपको Google AdSense Account बनाने की अनुमति मिल जाएगी।
गूगल एडसेंस से होती है कमाई
गूगल ऐडसेंस अकाउंट मिलने के बाद आपकी वेबसाइट पर बड़ी कंपनियों के विज्ञापन दिखाई देंगे। ऐसा करने से आपके लेख से आप आसानी से लाखों रुपए की कमाई (AdSense earnings per 1000 visitors) कर सकेंगे। गूगल सर्च का उपयोग करके आप अपने लेख को बेहतर भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: सरकारी टीचर बनने का खास मौका, निकली 10 हजार भर्तियां
ऐसे करें गूगल से कमाई
गूगल वेबसाइट बनाकर रोजाना लेख लिखें। इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट बनानी होगी। वेबसाइट (website earing per day) बनाने के बाद आप फुल टाइम या पार्ट टाइम लेख लिखना शुरू कर सकते हैं। गूगल सभी को अपनी वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है। गूगल का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट खुद भी बना सकते हैं।
600 रुपए के निवेश से लाखों की कमाई
लाखों रुपए कमाने के लिए आपको शुरू में केवल ₹600 का निवेश करना होगा। ₹600 में डोमेन नेम और होस्टिंग आप खरीद सकते हैं। वेबसाइट बनने के बाद अपने कंटेंट को नियमित तौर पर वेबसाइट पर जरूर पोस्ट करें। गूगल आपको मुफ्त टूल (Online Paise Kaise Kamaye) भी इस्तेमाल करने के लिए देता है।
यह भी पढ़ें: Job Alert: इस राज्य में निकलेगी 48,000 बंपर नौकरियां
इस तरह का कंटेंट देगा कमाई
डोमेन खरीदने और होस्टिंग करने के बाद आपको वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनानी होगी। ऐसा करने पर ही आप जल्द पैसा कमा सकते हैं। अपनी वेबसाइट पर जरूर या सुविधा के अनुसार हर दिन नहीं जानकारी, समाचार, सरकारी योजना, नौकरी और स्वास्थ्य आदि से संबंधित ब्लॉग लिखे। तकनीक से जुड़े महत्वपूर्ण लेख लिखकर प्रकाशित करें।
बेहतर SEO देगा बेहतर कमाई
अपने लेख को SEO के जरिए आप बेहतर बना सकते हैं। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। इसके बाद आपको ज्यादा विज्ञापन भी मिलने लग जाएंगे। नियमित तौर पर लेख डालने से आपके अपने यूजर्स बन जाएंगे। ऐसा होने से आपकी साइट पर ज्यादा व्यूज आएंगे और आप की रैंक भी बढ़ने लगेगी।
यह भी पढ़ें: WPL 2025 Live Score: चारों खाने चित दिखी मुंबई इंडियंस की प्लेयर्स
कैसे पाए गूगल ऐडसेंस अकाउंट की अनुमति?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट की अनुमति पाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालकर गूगल ऐडसेंस में सबमिट (Google AdSense account create) करना होगा। ऐसा करने से आप घर बैठे अपनी लेखन प्रतिभा का इस्तेमाल करके लखपति बन सकते हैं।