Haldwani Crime: युवक की पत्थर से कुचलकर हुई हत्या, मची सनसनी
Haldwani Crime: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली में एक युवक की पत्थर से कुचलकर बुरी तरह से हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और घटना की जांच की जा रही है। पहली नजर में हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई प्रतीक हो रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से हत्या की छानबीन कर रही है।
Rishikesh News: गंगा में डूबी तीन सहेलियां, एक को युवक ने बचाया
हल्द्वानी का रहने वाला था युवक (Haldwani Crime)
बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली में एक युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में है। मृतक व्यक्ति हल्द्वानी राजेंद्र नगर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Ankita Bhandari News: हंसता हुआ निकला सौरभ भास्कर, देखें वायरल वीडियो
किसी भी पक्ष से नहीं दी गई तहरीर
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के द्वारा दी गई जानकारी (Haldwani Crime News) के अनुसार शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पूरी घटना बीती रात की बताई जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिवार में माता छाया हुआ है।