नैनीताल

Haldwani News: महीनों पहले निकला टेंडर! सड़कों का फिर भी बुरा हाल

Haldwani News: हल्द्वानी शहर में जगह-जगह सड़कों का बुरा हाल है। जगह-जगह बदहाल पड़ी सड़कों के पुनर्निर्माण में कार्यदायी संस्थाओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसकी वजह से मार्च में टेंडर पास होने के बावजूद भी समय पर सड़कों का काम शुरू नहीं हुआ है। अब बरसात के कारण काम और देर से शुरू होगा।

5 महीने पहले निकला टेंडर (Haldwani News)

हल्द्वानी के सुभाष नगर, लालडांठ, बनभूलपुरा, डहरिया, टीपीनगर आदि क्षेत्र की सड़क लंबे समय से बदहाल हालत में है। जिसकी मरम्मत के लिए 5 महीने पहले ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। अप्रैल महीने तक यह प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Nainital News: पंचायत चुनाव में बड़ा घपला! वोटर लिस्ट में दो जगह नाम

गढ्ढों में बदली सड़के

फिलहाल 35 सड़कों पर डामरीकरण किया जाना है। 10 करोड़ (haldwani Roads condition) की लागत वाली 60 किलोमीटर से ज्यादा परिधि की सड़कों का भी पुनर्निर्माण किया जाना है। जिसमें ज्यादातर अंदर के मार्ग शामिल है। गड्ढे में तब्दील सड़कों की हालत न सुधरने से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पेयजल निगम की ओर से सीवर लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़क भी नहीं बन पाई है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Latest News: मॉडिफाइड बाइकों की भरमार! तेज आवाज़ मुसीबत

बरसात के बाद शुरू होगा काम (Haldwani News Today)

यूयूएसडीए की ओर से सीसी सड़के बनाई जा रही है लेकिन डामर वाली सड़कों का काम अब बरसात के मौसम के बाद ही शुरू हो पाएगा। अधिशासी अभियंता लोनिवि, हल्द्वानी, प्रत्यूष कुमार ने बताया है- जिन सड़कों के पूर्व में टेंडर हुए थे उनमें अभी बेस तैयार किया गया है। सितंबर में पेंटिंग का काम शुरू हो पाएगा। एक जगह डामरीकरण (haldwani latest news) शुरू होना ही था लेकिन यूयूएसडीए के वहां पर जल लाइन बिछाने के कारण काम को रोकना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *