नैनीताल

Haldwani News: गौला नदी में नहाने गए दो दोस्त डूबे! परिवार में मचा कोहराम

Haldwani News: गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा दसवीं के दो छात्र मंगलवार की रात को डूब गए। बुधवार सुबह दोनों का शव 5 घंटे के अंदर बरामद किया गया। मृतकों में हल्दुचौड़ के बकुलिया मोटा हल्दु निवासी कक्षा 9 का छात्र अंकित भौरियाल पुत्र दीवान सिंह और किशनपुर शकुलिया, मोती नगर का कक्षा 10 का छात्र कृष सिंह दानू पुत्र दखन सिंह दानू लिटिल स्पाइल अकादमी के छात्र थे। दोनों अच्छे दोस्त भी थे।

रात को नदी की तरफ गए थे दोनों (haldwani news)

मंगलवार स्कूल से आने के बाद दोनों एक साथ गौला नदी की तरफ चले गए। जब वह देर रात तक वापस नहीं आए तो परिवार वालों ने उनकी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। तलाश में पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी लग गई थी। बुधवार की सुबह तलाश करते हुए एसडीआरएफ की टीम के साथ नदी के पानी से बने तालाब पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Nainital News: पत्नी और उसके आशिक ने रचीखूनी साजिश! पति ने दी तहरीर

एक ही दिन दो घरों में छाया मातम

परिवार वाले जब सुबह 6:00 बजे हल्दूचौड़ के निकट नदी (two boys drwoned in gaula river) के पानी से बने तालाब पर पहुंचे तो कृष्णा शरीर तैरता हुआ मिला। टीम ने उसे मृत अवस्था में बाहर निकाल। छानबीन चलती रही है और 5 घंटे बाद 11:00 बजे के करीब अंकित का शव भी तालाब के नीचे से बरामद किया गया।

मध्यम परिवार के थे बच्चे (haldwani latest news)

जैसे ही दोनों के शव मिले। दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार समेत पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। मृतक कृष के पिता मोटा हल्दू में चाट का ठेला लगाते हैं। वही अंकित के पिता रोडवेज में संविदा पर बस चालक है। कृष अपने घर का इकलौता बेटा था। इस समय परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: नीलकंठ महादेव में 58 लाख शिवभक्त कर चुके जलाभिषेक

राज्य में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नदी-नाले (haldwani two school boy drowned) उफान पर है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *