Haridwar में पकड़ी गई नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रबंधित दवाई
Haridwar: सिडकुल क्षेत्र की एक फार्मा कंपनी में नशे के प्रयोग में लाई जाने वाली प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी गई है। इन दवाओं की खेप को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ से टीम पहुंची। इस दौरान करीब ढाई लाख गोलियां बरामद हुई है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती भी मौजूद रही। इस छापे की सूचना से सिडकुल स्थित अन्य कंपनियों में भी हड़कंप मच गया है।

कुछ दिनों पूर्व ही सात तस्कर हुए थे गिरफ्तार (Haridwar)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की चंडीगढ़ में टीम ने पिछले दिनों 60 हजार प्रतिबंधित गोलियों के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में पता चला था कि हरिद्वार की इस फार्मा कंपनी में नशीली गोलियां बनाई जा रही हैं। इस पर चंडीगढ़ से नारकोटिक्स टीम बुधवार को सिडकुल स्थित जे आर फार्मा कंपनी पहुंची। कंपनी में नशे की गोलियों का अवैध निर्माण होता पाया गया।
यह भी पढ़ें: Rishikesh: 90 परिवार बीते 3 सालों से पीने के पानी के लिए तरस रहे
कंपनी के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया (haridwar news)
कार्रवाई के दौरान नशे के प्रयोग में इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिबंधित (Haridwar Medicines Raid) गोलियों को बरामद किया गया। कंपनी के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया। जांच में इस बात का भी पता चला है कि सिडकुल की एक अन्य कंपनी भी इस अवैध धंधे में शामिल है। फिलहाल एनसीबी की टीम वहां भी जांच कर रही है। कंपनी का मालिक फरार बताया जा रहा है।
जे आर फार्मा को पहले भी किया गया प्रतिबंध
सिडकुल के जिस फैक्ट्री में बुधवार को प्रतिबंधित दवाओं (siidcul) की खेप पकड़ी गई है. वहां जिले के ड्रग विभाग की ओर से जून 2024 में ही उत्पादन प्रतिबंधित किया गया था। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जे आर फरमा का प्रोडक्शन जून 2024 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है। ड्रग विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रतिबंध के बाद से कितना उत्पादन किया गया और किन-किन राज्यों में दवाई की आपूर्ति की गई है इसकी भी जांच की जाएगी। इसके अलावा कंपनी के मालिक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया
जाएगा ।