हरिद्वार

Haridwar: चेतन ज्योति आश्रम का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन जारी

Haridwar: भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में आज निशुल्क स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर वी केयर डायग्नोस्टिक, कमलेश मेमोरियल हॉस्पिटल और माँ गंगे ब्लड बैंक, जगजीतपुर के संयुक्त सहयोग से हो रहा है। शिविर का शुभारंभ आज 30 अगस्त 2025 शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से हुआ और यह दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।

FACEBOOK: https://www.facebook.com/share/v/1748Nr3FDm/

हड्डियों में कैल्शियम की जांच निशुल्क (Haridwar)

शिविर में क्षेत्र वासियों को कई महत्वपूर्ण जांच और परामर्श सेवाएं बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें सबसे प्रमुख है हड्डियों में कैल्शियम की जांच (BMD टेस्ट), जो सामान्यतः बड़े अस्पतालों में लगभग ₹1500 में किया जाता है। आश्रम के सौजन्य से यह जांच सभी लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें: Haridwar Rain: बारिश के बाद आखिर कब तक जलमग्न होता रहेगा हरिद्वार?

आंखों की निशुल्क जांच

इसी तरह से नेत्र धाम की टीम द्वारा आंखों की निशुल्क जांच की जा रही है। पैथोलॉजी काउंटर पर नागरिकों को कैल्शियम, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, शुगर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड ग्रुप जैसी दो-तीन जांच बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही हैं। कुछ अन्य रक्त जांचों पर 50% तक की छूट भी उपलब्ध कराई जा रही है।

दंत चिकित्सा यूनिट भी मौजूद (Haridwar News)

शिविर में सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश की मोबाइल दंत चिकित्सा यूनिट भी मौजूद है। यहां अनुभवी डाक्टर दातों की निशुल्क जांच कर रहे हैं और उचित सलाह दे रहे हैं। वहीं फिजिशियन डॉ. सुभाष चन्द्र मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्यूप्रेशर व फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ दर्द से राहत के लिए मशीनों के साथ परामर्श और उपचार दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: देवभूमि में आसमान छू रहा कूड़े का पहाड़! हकीकत दिखी

महंत ऋषिशिवरानन्द जी महाराज के सौजन्य से

पूरे शिविर का आयोजनमहंत ऋषिशिवरानन्द जी महाराज के सौजन्य से हो रहा है। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। आयोजन कर्ताओं ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ अवश्य लें।

📞 पंजीकरण व जानकारी के लिए संपर्क: 9917061990 | 9927841177

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *