Haridwar: सीएम ने किया पार्क का उद्घाटन, जिसके पीछे गंगा में बहता नाला- जौनसारी
Haridwar: उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में स्थित नवनिर्मित माता कृष्णा उद्यान के उद्धघाटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री आए। जिसको लेकर उत्तरी हरिद्वार के नेताओं में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। कुछ नेताओं को वाहवाही लूटने में सफलता मिल रही हैं। तो कुछ नेताओं (Haridwar) में मायूसी देखने को मिल रही हैं।

सामाजिक कार्यकर्त्ता ने उठाई आवाज़ (Haridwar News)
सामाजिक कार्यकर्त्ता कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की भाजपा के नेता काम की बात कम करते हैं और सड़क पर नारियल फोडने के लिए जगह तलाशते हैं। जिस जगह मुख्यमंत्री जी उद्धघाटन के लिए आ रहे है ठीक उसी पार्क के पीछे एक गंदे पानी का नाला आ रहा है। जिसमे गंदगी भरी पड़ी है जिसका जल सीधा गंगाजी मे मिलता है। इसको बन्द करवाने के लिए कई सामाजिक लोगों ने आवाज भी उठाई लेनिक किसी ने भी अभी तक संज्ञान नहीं लिया। जिससे यह साबित हो रहा है की भाजपा के नेता भी इस नाले क़ो बंद करवाने में विफल हो गए है।
Politics: मंत्री विश्वास डाबर का धमकी भरा वीडियो हुआ वायरल, CM का करीबी?
कूड़े वाले खाने क़ो खाकर कई गौवंश एवं नंदी भी बीमार हो रहें
जौनसारी ने कहा की मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी को पार्क के उद्धघाटन के साथ साथ इस नाले का निरिक्षण भी जरूर करना चाहिए था। जिससे की सनातन के लोगों की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ न हो। कपिल शर्मा जौनसारी का कहना हैं की धर्मनगरी हरिद्वार में भाजपा के विधायक हैं और भाजपा की मेयर होने के साथ साथ पार्षद भी भाजपा दल की संख्या ज्यादा हैं। फिर भी शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिसमें शहर की निराश्रित गौ माता अपने लिए खाना ढूंढती हैं। तथा कूड़े वाले खाने क़ो खाकर कई गौवंश एवं नंदी भी बीमार हो रहें हैं। इनके लिए भाजपा बड़े-बड़े दावे तो करती हैं पर इनके रहने व खाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बना पाई। जिसके कारण इन्हे सड़को पर भटकना पड़ता हैं।
Dehradun: राज्य में बढ़ रहा प्रदूषण, वाहनों के गंदे धुएं ने खराब की हवा