Haridwar Crime: बेटी हुई लापता, पिता ने किया बड़ा खुलासा
Haridwar Crime: सिडकुल थाना क्षेत्र से एक किशोरी के लापता होने की खबर सामने आई है। इस मामले में परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। इसके अलावा (Haridwar Crime) आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर दिया जाएगा

पिता ने लगाए युवक पर आरोप (Haridwar Crime)
थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी 16 साल की बेटी लापता हो गई है। पिता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। बेटी के लापता होने के बाद आसपास तलाशी की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पिता ने अमन नामक युवक पर आरोप लगाया है। अमन शाहजहांपुर यूपी का रहने वाला है। किशोरी के पिता के अनुसार अमन उनकी बेटी को भला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।
Haridwar News: संत ने की लाखों की ठगी, सीएम धामी का भी उड़ाया था मजाक
जमीन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में रुड़की के टोडा कल्याणपुर स्थित शंकर मठ आश्रम के संचालक स्वामी दिनेशानंद भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 1 साल पहले दिनेशानंद ने अपने कर चालक समेत लोगों के साथ मिलकर हरियाणा निवासी व्यक्ति से जमीन के नाम पर ठगी की थी।
CM Dhami ने कहा भाजपा ने पूरे किए अपने वादे, गिनाई पार्टी की उपलब्धियां
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले स्वामी दिनेशानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोनीपत हरियाणा निवासी सतबीर सिंह ने 9 जून 2024 को रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि सोनीपत हरियाणा निवासी जोगेंद्र ने उनसे बताया था कि रुड़की के स्वामी दिनेशानंद भारती को एक अस्पताल बनना है।