Haridwar Crime: झाड़ियों में मिली जिला अस्पताल के डॉक्टर की लाश
Haridwar Crime: हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में डॉक्टर का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी हो गई। डॉक्टर की हत्या की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार को बहादराबाद की डिफेंस कॉलोनी में दोपहर एक शब्द मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता के रूप में हुई है।

डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Haridwar News)
आज शुक्रवार को डॉक्टर गोपाल गुप्ता की संविदा का आखिरी दिन था। क्लास लगाई जा रहे हैं कि डॉक्टर की हत्या हुई है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से इस घटना की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Schedule: तारीखों का हो गया ऐलान, नोट कर लें डेट
शहर में बढ़ रहा अपराध (Haridwar Crime)
मैंगलोर में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आमखेड़ी निवासी किशोरी की संदीप परिस्थितियों में मौत हुई। हैरान करने वाली बात यह है कि किशोरी के परिजनों ने रात्रि में किशोरी के शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में भी हत्या की शंका जताई जा रही है।
युवती के परिजनों पर हत्या का शक
दरअसल नाबालिग युवती प्रियंका की गुरुवार को देर शाम संदीप स्थिति में मौत हो गई थी। इसके बाद रात्रि में ही जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसे शमशान घाट ले जाया गया और चीता में आग लगा दी गई। हालांकि, किसी ग्रामीण द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को घटना के संबंध में जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक किशोरी का शव करीब 30% तक जल गया था। पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फॉरेंसिक टीम ने इकट्ठे किए सैंपल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक फॉरेंसिक टीम को भेज कर मौके से सैंपल इकट्ठा कराए गए हैं। घटना के बारे में छानबीन की जा रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।