क्राइमहरिद्वार

Haridwar Crime: नींद पूरी न होने की वजह से मां ने जुड़वा बच्चियों को मारा 

Haridwar Crime: हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले को सुनकर हर कोई सदमे में है। ज्वालापुर कोतवाली (Haridwar Crime) क्षेत्र में मां ने अपनी 6 महीने की जुड़वा बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले से पर्दा उठाते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

रोती थी बच्चियों इसलिए की हत्या (haridwar mother killed twin daughters)

महिला ने पूछताछ (mother killed twin daughters) में कबुल किया है कि दोनों बच्चियों रात में अक्सर रोती थी। जिस वजह से वह आराम नहीं कर पाती थी। इसलिए उसने तकिया से मुंह दबाकर दोनों को मौत की नींद सुला दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गुरुवार को 6 महीने की दो जुड़वा बहनों के मृत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करने की सूचना प्राप्त हुई थी। 

महिला ने अपने पति से बोला झूठ (Haridwar Crime)

फैक्ट्री कर्मचारी महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंबा टिहरी गढ़वाल। फिलहाल धार वाली कोतवाली ज्वालापुर में रहते हैं। अपनी बच्चियों की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि उसकी पत्नी शुभांगी (Twin Murder in Haridwar) पास की ही दुकान पर दूध लेने गई थी। दोनों बच्चियों घर में आराम से सो रही थी। लेकिन जब मैं वापस लौटी तो दोनों बेहोश मिली। अस्पताल ले जाने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। 

Haridwar: दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आए मेजर हुए लापता

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज (Haridwar Crime News)

मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। पुलिस ने महिला से पूछताछ की और आसपास के कैमरे को चेक किया। जिस वक्त शिवांगी ने घर से दूध लेने जाने की बात बताई और कमरे में उस वक्त जाती हुई नहीं दिखाई दी। तब पुलिस को शक हुआ और पूछताछ का सिलसिला और बढ़ा। कई घंटे तक महिला से पूछताछ की गई। इसके बाद उसने सारी बात बता दी। 

Haridwar: अस्थाई महाविद्यालय ने BJP के सर्व शिक्षा अभियान की उड़ाई धज्जियां

आराम न मिलने की वजह से की हत्या (Haridwar Twin Girls Murder)

महिला ने पूछताछ (haridwar news today) में बताया कि उसके दोनों जुड़वा बच्चियों पूरा दिन अक्सर रोती रहती थी। जिस वजह से उसे आराम करने को नहीं मिलता था। कम उम्र और कोई परिजन ना होने की वजह से उसमें चिड़चिड़ापन बढ़ गया था। महिला ने बच्चियों के ज्यादा रन पर बच्चियों को पहले तकिया से दबाया। इसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *