Haridwar Crime News: पुलिस ने डॉक्टर के हत्यारों को पकड़ा
Haridwar Crime News: बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो हुई। पैरों में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए । इसके अलावा एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ दिया गया। तीनों आरोपियों ने जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर गोपाल की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

डॉक्टर के हत्यारे हुए गिरफ्तार (Haridwar Crime News)
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दरअसल, 31 जनवरी को जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या कर शव को डिफेंस कॉलोनी के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था। इस घटना के बाद चिकित्सक के पिता राजकुमार निवासी लक्सर की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: ट्रेन के शौचालय में फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव
हत्याकांड के खुलासे में लगी थी छह टीमें
इस हत्याकांड के खुलासे (Haridwar Doctor Murder Case) के लिए पुलिस की 6 टीम लगाई गई थी। हत्या करने वाले आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी बीच मंगलवार की देर रात बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर की अगुवाई में शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमेंद्र गंगवार और बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने टीम के साथ चेकिंग की थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध कलियर की ओर से कोर कॉलेज की तरफ आते दिखाई दिए।
पुलिस को देखकर बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस के रोकने पर पीछे बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी और खेतों की तरफ भाग गए थे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की थी, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। सभी बदमाशों ने हत्याकांड (haridwar crime) को अंजाम देने की बात कबूल की है। बदमाशों के पास मृत डॉक्टर की मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।