Haridwar में सभासद प्रत्याशियों के बीच चले लाठी-डंडे, भारी पुलिस बल तैनात
Haridwar: उत्तराखंड निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav)में अलग-अलग जगह से प्रत्याशियों के बीच हो रहे मतभेद की खबर सामने आ रही है। महमूदपुर (Mahmoodpur) के वार्ड 8 में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। बात तब आगे बढ़ गई जब मकान की छतों पथराव हुए। ऐसा होने से अफरा तफरी भी मच गई। सबसे पहले लाठी डंडे चले और इसके बाद जमकर पथराव हुआ।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया (Haridwar Police)
लाठी डंडे और पथराव की घटना होने के बाद पुलिस (Haridwar Police) ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस संघर्ष में महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav News: सभी निकायों की अंतिम सूची हुई जारी
आम आदमी और कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों के बीच विवाद (Haridwar)
दरअसल, नगर पंचायत के महमूदपुर (Haridwar) स्थित वार्ड संख्या आठ में तनवीर कांग्रेस समर्थित तथा दानिश आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी है। आज शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी तनवीर और उसके समर्थक चुनाव चिन्ह लेकर गाड़ी से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दानिश के घर के सामने उसके समर्थकों के वहां खड़े हुए थे। कांग्रेस प्रत्याशी तनवीर के लोगों ने इस बात का विरोध किया।
खूब हुई गाली-गलौज
कांग्रेस प्रत्याशी तनवीर के लोगों ने आम आदमी प्रत्याशी दानिश का विरोध किया। शुरुआत में गाली गलौज हुई। इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और लाठी डंडे चल गए। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव भी शुरू हो गया। पात्रा होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सभी लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने की मकान की छत की तलाशी
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा मकानों की छत की तलाशी भी ली गई। पुलिस ने एक मकान की छत से ईद और पत्थर भी बरामद किए। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पीएसी को भी बुलाया गया। इसके अलावा भारी पुलिस बल्कि तैनात किया गया।
देर तक होता रहा पथराव
दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच करीब आधे घंटे तक पथराव होता रहा। दोनों तरफ से भारी मात्रा में एट और पत्थर फेके जा रहे थे। पथराप होने के दौरान रास्ते से जा रहे लोग अपने आप को बचाने के लिए आसपास के घरों में घुसते हुए दिखाई दिए।