हरिद्वार

Haridwar: त्रिवेंद्र सिंह रावत की नजर CM Dhami की कुर्सी पर?

Haridwar: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में अपनी ही सरकार से सवाल कर दिया है। दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत (Haridwar) ने संसद में अवैध खनन को लेकर बयान दिया था। उनके बयान देने के समय की वजह से ऐसी बातें हो रही है जिसकी वजह से आप सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं अब दिल्ली में हूं और मुझे मुख्यमंत्री नहीं बना है। 

त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछा सवाल

त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके बयान की टाइमिंग को लेकर सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा कि सदन में दिए गए बयान का उत्तराखंड के राजनीतिक (uttarakhand politics) घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है। कुछ लोग मेरे बयान के जरिए राजनीति कर रहे हैं तो उन्हें करने दीजिए। 

खून से सीची पार्टी (Haridwar News)

उन्होंने कहा कि हमने इस पार्टी को अपने खून से सी चाहे। मैं क्यों चाहूंगा कि सरकार अस्थिर हो जाए। मैंने उत्तराखंड (uttarakhand news) में खनन का नहीं बल्कि अवैध खनन का मुद्दा उठाया था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग मेरे बयान को व्यक्तिगत ले रहे हैं। लेकिन मेरी चिंता पर्यावरण और आम लोगों के जीवन को लेकर है। राज्य का खनन राजस्व बढ़ा रहा है यह अच्छी बात है लेकिन अब वैज्ञानिक और अवैध तरीके से ना हो या सुनिश्चित किए जाने की भी जरूरत है। 

किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी टिप्पणी

अधिकारी द्वारा दी गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ किया कि मेरी टिप्पणी किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं थी। जब मैं मुख्यमंत्री था तब आप कहते थे त्रिवेंद्र (trivendra singh rawat) अधिकारियों की सुल्तान है। अधिकारियों ने मुझे सम्मान दिया और मेरे इशारे पर काम भी किया। मेरी वीडियो को मीडिया में आगे पीछे से कटकर अधूरे तौर पर चलाया गया जिसे कुछ लोग इशू बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *