हरिद्वार

Haridwar Jail: 15 कैदियों के HIV संक्रमित होने की खबर निकली FAKE!

Haridwar Jail: हरिद्वार जेल में 15 कैदियों के एचआईवी संक्रमित होने का समाचार इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। हालांकि, मामला बढ़ने पर जेल प्रशासन सामने आया और इसे भ्रामक और तथ्यहीन करार दे दिया। साथ ही जेल में एचआईवी संक्रामक मरीजों (Haridwar Jail) की स्थिति भी सामने रखी। 

जेल में मौजूद 23 एचआईवी संक्रमित

जेल प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में जेल में 23 एचआईवी (Haridwar Jail HIV Patients) संक्रमित कैदी हैं। इनमें से कुछ पिछले एक से 6 महीना से जेल में निरुद्ध हैं। एक बंदी पिछले लगभग 10 सालों से जेल में है। सभी कैदियों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहा है। जिला प्रशासन ने भी इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि हाल में जेल में दाखिल होने वाली सिर्फ दो मरीजों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

Uttarakhand Politics: CM Dhami को मुगलों से बैर और अंग्रेजों से हमदर्दी?

अधिकारियों की उड़ गई थी नींद

7 अप्रैल को बंधिया और कैदियों के टीवी की जांच के लिए जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इसके बाद बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर जिला कारागार हरिद्वार में 15 बंधिया में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होने का समाचार वायरल हो गया। ऐसा होने पर हरिद्वार सहित शासन स्तर तक अफसर की रेट उड़ गई थी। बाद में हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बयान जारी कर इसे भ्रामक बताया। 

Udham Singh Nagar में हुआ सड़क हादसा, महिला का हाथ हुआ बाजू से अलग

TB के रोग की हुई थी जांच (Haridwar Jail)

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने इस मामले में प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी थी की जेल में आयोजित हेल्थ कैंप में TB रोग की जांच की गई थी ना कि एचआईवी की। उन्होंने यह भी कहा कि एचआईवी की जांच कारागार में समय-समय पर नियमित रूप से की जाती है। जेल में दाखिल होते ही निरुद्ध बंधिया की अन्य स्वास्थ्य जांच के साथ एचआईवी की जांच भी अनिवार्य रूप से होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *