हरिद्वार

Haridwar Kawar 2025: एक ही परिवार के पांच लोग गंगा में बहे

Haridwar Kawar 2025: सावन का महीना शुरू हो गया है। इसी के साथ कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। कावड़ मेले में कावड़ियों के गंगा के तेज बहाव में बहने की घटनाएं भी सामने आने लगी है। ताजा घटना हरिद्वार के कांगड़ा घाट (haridwar kawar yatra news) की है जहां एक ही परिवार के पांच लोग गंगा स्नान कर रहे थे। सभी गंगा नदी की गहराई और तेज-बहाव का अंदाजा न होने के कारण बह गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर सब लोग इकट्ठा हो गए। एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू कर सभी को गंगा जी से बाहर निकाला। सभी कावड़िया गुड़गांव के रहने वाले थे।

Haridwar Kawar 2025

SI आशीष त्यागी ने दी जानकारी (haridwar kawar 2025)

एसआई आशीष त्यागी ने जानकारी दी की गंगा में स्नान करने के दौरान एक परिवार के पांच लोग तेज बहाव में बहने लगे। जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा राफ्ट की मदद से पांच लोगों को कड़ी मेहनत के बाद सकुशल रेस्क्यू किया गया। आशीष त्यागी ने बताया कि अब तक कावड़ मेला शुरू होने से एसडीआरएफ की टीम द्वारा 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

यह भी पढ़ें: Rahul Fazilpuria: राहुल फाजिलपुरिया पर उनके ही गांव के पास हुई फायरिंग

एहतियात बरतने की जरूरत

एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किए गए युवक-युवतियां (haridwar news) फरुखनगर गुड़गांव के रहने वाले हैं। पूरा परिवार कावड़ यात्रा के लिए हरिद्वार आया था। सभी गंगा में स्नान करके जल भरकर वापस अपनी गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे। इस दौरान उनके साथ यह घटना हो गई। सकुशल रेस्क्यू के बाद परिजनों ने एसडीआरएफ की जमकर तारीफ की। एसआई लोगों को सावन के महीने में कावड़ियों और गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से एहतियात बरकने की अपील की है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहाड़ो और मैदानों में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा अपने उफान पर बह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *