Haridwar Latest News: हरिद्वार आ रहे हैं! रूट डायवर्जन प्लान जरूर पढ़े
Haridwar Latest News: कावड़ यात्रा के मद्देनज हरिद्वार पुलिस ने भारी वाहनों का रुट डायवर्जन पहले ही कर दिया था। लेकिन सोमवार से हल्के और मध्य वाहनों का रूट भी डाइवर्ट हो गया है। अगर आप अपने परिवार के साथ हरिद्वार आ रहे हैं तो हरिद्वार रूट डायवर्जन प्लान को जरूर जान लें। सभी पॉइंट्स पर यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही शहर में वन व्यवस्था लागू हो चुकी है।
वाहनों का हुआ रूट डायवर्जन (haridwar latest news)
यातायात प्रभारी विनय कुमार शाही ने जानकारी दी है की कावड़िया आने शुरू हो गए हैं। सोमवार से ही कैंटर, पिकअप, टैंकर समेत अन्य हल्के और मध्य वाहनों का रूट डायवर्जन भी कर दिया गया है। इसके लिए पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। 16 जुलाई से कावड़ियों की संख्या बड़ी है जिसको देखते हुए शहर में वन में स्कीम लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: नीलकंठ मंदिर जाते हुए पलटा कावड़ियों का ट्रक
यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती
वन में होने से जाम ना लगे, इसको लेकर सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। संबंधित थाना पुलिस भी तैनात रहेगी। विनय कुमार शाही ने जानकारी दी है कि डायवर्सन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रूट डायवर्जन प्लान (haridwar kawar yatra)
दिल्ली, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार व देहरादून जाने-आने के लिए भारी वाहन और रोडवेज की बसें इन मार्ग का करें प्रयोग: दिल्ली से गाजियाबाद होकर हापुड़-बुलंदशहर बाईपास, हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से बिजनौर-धामपुर होते हुए हरिद्वार फिर देहरादून जा सकेंगे।
-मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून जाने-आने को भारी वाहन इस मार्ग से जाएं : थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़, मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद।
यह भी पढ़ें: Haridwar Kawar News: आज से पहले आपने नहीं देखी होगी ऐसी कावड़
-देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन व रोडवेज बसें प्रयोग करें यह मार्ग : मीरापुर, मवाना, कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहा, गढ़ रोड होते हुए गढ़ जा सकेंगे।
– बरेली-मुरादाबाद से शामली, बागपत व करनाल जाने-आने के लिए भारी-हल्के वाहनों के लिए प्रयोग करें यह मार्ग : किठौर हापुड़ तिराहे से हापुड बाईपास, पिलखुवा, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासना इंटरचेंज से ईस्टर्न पेरीफेरल पर आकर बागपत होते हुए करनाल।
हरिद्वार-दिल्ली मार्ग (haridwar route plan)
झबरेडा, देवबंद, रामपुर तिराहा, पचेंडा बाईपास, भोपा बाईपास, सिखेड़ा, जानसठ, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड, पिलखुवा, डासना तिराहा, विजयनगर, बाईपास, एनएच-58, यूपी गेट से होते हुए दिल्ली। देहरादून आने-जाने वाले वाहन देवबंद से तल्हेड़ी बुजुर्ग, नागल, गागलहेड़ी, सैय्यद माजरा होते हुए छुटमलपुर से देहरादून।
– बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहन इस मार्ग (Haridwar Latest News) से चलेंगे : बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर से दिल्ली पहुंचेंगे।
-मुरादाबाद से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली आने-जाने वाले भारी वाहन यहां से गुजरेंगे : अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी, नोएडा होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
-मुरादाबाद से हरियाणा आने जाने वाले वाहन यहां से जाएंगे : अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, दादरी ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेसवे, नोएडा से हरियाणा पश्चिम जाया जा सकेगा।