Haridwar: दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आए मेजर हुए लापता
Haridwar: हरियाणा के पलवल से दोस्तों के साथ गंगा नहाने आए आर्मी के मेजर संदीप परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार आर्मी में मेजर के तौर पर तैनात रोहताश निवासी पलवल हरियाणा अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। वह रात में अचानक लापता हो गए।
Haridwar: अस्थाई महाविद्यालय ने BJP के सर्व शिक्षा अभियान की उड़ाई धज्जियां
दोस्तों को बिना बताए गए मेजर (Haridwar)
पुलिस को मेजर के दोस्तों ने जरूरी जानकारी दी है। दोस्तों के अनुसार मेजर रोहताश रात में अचानक से लापता हो गए। वह अपने दोस्तों को बिना बताए शायद कहीं चले गए। दोस्तों ने उन्हें गायब देख पहले खुद इधर-उधर ढूंढा। लेकिन, जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस चौकी पहुंचकर जानकारी दी।
Haridwar News: ‘कूड़ा फेंकना मना है’ बोर्ड के सामने ही पड़ा कूड़े का ढेर
अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
पुलिस (Haridwar Police) ने शीघ्रता से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल ने शुरू कर दिए। एक फुटेज में मेजर अकेले जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद फिर आगे की लोकेशन नहीं दिखी। नगरकोट प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आर्मी के मेजर दोस्तों के साथ यहां आए थे। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है।