Haridwar News: खानपुर थाना क्षेत्र गांव में दहशत का माहौल! जानिए पूरा मामला
Haridwar News: खानपुर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव में दहशत का माहौल हो गया है। दरअसल, जंगल में गुलदार का शावक दिखने से लोग डरे हुए हैं। गुलदार का शावक दिखने के बाद लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं। लोगों को डर है कि मादा गुलदार भी आसपास होगी। लोगों ने वन विभाग से निजात दिलाने की मांग की है।
वन विभाग के अधिकारी हुए सक्रिय (Haridwar News)
इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के सक्षम अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। फॉरेस्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने तत्काल आसपास के किसानों और ग्रामीणों के लिए चेतावनी भी जारी की है। ग्रामीण और किसानों से अपील की गई है कि वह अपने खेतों की ओर आते-जाते समय बेहद सावधानी बरते।
यह भी पढ़ें: Uttarkashi News: जर्जर पुल से जुड़े तीन गांव के लोग! हो सकती है दुर्घटना
शावक को वापस भेजा जाएगा जंगल
वन विभाग में ग्रामीणों से अपील की है जैसे ही गुलदार का शावक दोबारा दिखाई दे ग्रामीण तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दें। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब शहर और आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवरों का मानव बस्तियों के करीब आना बढ़ रहा है। शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि गुलदार के शावक को सुरक्षित रूप से जंगल भेजा जाएगा।
फॉरेस्ट अधिकारी ने क्या कहा? (Haridwar News Today)
लक्सर फॉरेस्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी (Haridwar Latest News) ने जानकारी दी है कि ग्रामीणों द्वारा गुलदार को देखा गया है। टीम को भेज दिया गया है। अभी तक यह नहीं कहा जा सकता है कि गुलदार है या कोई अन्य जीव है। इसके लिए टीम लगाई गई है और जल्द ही रेस्क्यू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal Flood: चंद मिनटों में बाढ़ में बह गए तीन गांव! तीन परिवार हुए खत्म
गांव के लोगों से की गई अपील
गांव के लोगों से अपील की गई है कि वह अपने बच्चे और अपने जानवरों को अकेला ना छोड़े। शाम और सुबह के समय इस बात का जरूर ध्यान रखें। इस दौरान जानवरों के दिखाई देने की संभावना अधिक होती है। सभी को सतर्क रहने की अपील की गई है और वन विभाग के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी लक्सर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी देखी गई है। जब वन विभाग द्वारा सफलता हासिल कर गुलदार रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। इसके अलावा कुछ दिन पहले लक्सर (laksar news) में हाथी के आने से भी दहशत फैल गई थी। हाथी कुछ देर बाद खुद ही जंगल की ओर चला गया था।