Haridwar News: अज्ञात महिला का शव गंगा में तैरता हुआ मिला
Haridwar News: शुक्रवार देर रात शाम को अमात्रा रिजॉर्ट के पास गंगा नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसआई मनोज रावत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों (Haridwar News) की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला।

शव कि नहीं हुई शिनाख्त
शव की तलाशी लेने पर उसके कपड़ों से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से महिला की पहचान करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
Rishikesh: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 05 लोगों की हुई मौत
तीन दिन पुराना हो सकता है शव (Haridwar News Today)
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करनी शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हर की पौड़ी पर विसर्जित की गई मनोज कुमार की हस्तियां
मशहूर फिल्मअभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां शनिवार को हर की पौड़ी पर गंगा में विसर्जित की गई। आज सुबह मनोज कुमार के दोनों पुत्र और परिवार के कई सदस्य अस्थियां लेकर हर की पौड़ी पहुंचे।
Haridwar Jail: 15 कैदियों के HIV संक्रमित होने की खबर निकली FAKE!
वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ उनके तीर्थ पुरोहित ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि का विसर्जन किया। उनके बेटे ने कहा कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन की है। मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना है।