Haridwar News: तबीयत खराब का नाटक कर घूमने निकले थे बालग्रह के बच्चे
Haridwar News: हरिद्वार जिला अस्पताल से फरार हुए राजकीय बाल ग्रह के चारों बच्चों को बरामद किया गया है। तीन बच्चे टनकपुर और एक दिल्ली में मिला है। तीनों ने घूमने के लिए बहाने बनाए थे और तबीयत खराब होने का भी नाटक किया था।
तबीयत खराब होने का नाटक (Haridwar News)
चारों बच्चों ने गुरुवार को तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर जिला अस्पताल हरिद्वार लाने को कहा और मौके का फायदा उठाकर अस्पताल से फरार हो गए थे। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बच्चों को टनकपुर से और एक को दिल्ली से पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: Shivansh Joshi Death: इलाज के आभाव में सैनिक पिता के बेटे की मौत
बुआ के घर गया बच्चा
दिल्ली से पकड़ा गया एक बच्चा अपनी बुआ (haridwar news today) के घर चला गया था। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि चारों बच्चों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। इसके बाद अर्ध चिकित्सक, केयरटेकर और वाहन चालक उन्हें अपने साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे।
मौका देखकर हुए फरार (Haridwar Latest News)
बच्चे जिला अस्पताल में मौका देखकर पूरी योजना के तहत फरार हो गए थे। और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया था। पुलिस टीम ने तीन बच्चों को टनकपुर से बरामद किया और चौथा बच्चा दिल्ली में अपनी बुआ के घर चला गया था। दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उसे भी सकुशल वहां से बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: ऋषिकेश की ओर आ रही रूस की महिला से हुई बदतमीजी
सभी का घूमने का था मन
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन सभी का घूमने का मन था इसलिए उन्होंने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर फरार होने की योजना बनाई। चार में से एक बच्चा दिल्ली (haridwar latest news) चला गया था। वही तीन में से एक बच्चे का घर अल्मोड़ा में है और वहीं अन्य दो को टनकपुर ले गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्चे पहले भी बल ग्रह से भागने की कोशिश कर चुके हैं।