Haridwar News: फैक्ट्री बनी ग्रामीणों के लिए श्राप, नदी में जा रहा दूषित पानी
Haridwar News: हरिद्वार के जसवावाला गांव में फैक्टरी का दूषित पानी नदी में डाले जाने और दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने फैक्टरी के बाहर धरना दिया। धरना स्थल पर तहसीलदार के पहुंचने पर जब आश्वासन दिया गया उसके बाद ग्रामीणों ने बात मानी।

तहसीलदार ने दिया आश्वाशन (haridwar news)
तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि दो दिन में जांच पूरी करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। तब तक फैक्टरी बंद ही रहेगी। जिससे दूषित पानी नदी में नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें:
फैक्ट्री बनी ग्रामीणों के लिए श्राप (haridwar news)
जसवावाला और कोटा मच्छरखेड़ी गांव के ग्रामीण शुक्रवार की सुबह फैक्टरी के बाहर पहुंच गए थे। जिस फैक्टरी से ग्रामीणों को दिक्कत है, उस फैक्ट्री में सीएनजी बनाने का काम चलता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीएनजी बनाने के लिए गन्ने से बनने वाली मली का उपयोग किया जाता है। जिससे चारों तरफ दुर्गंध फैलती है।
नदी में डाला जाता है दूषित जल
ग्रामीणों (haridwar latest news) ने आरोप लगाया है कि फैक्टरी मालिक द्वारा दूषित जल नदी में डाला जा रहा है। यह पानी खेतों में जा रहा है, जिससे फसल को भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों के धरना देने की सूचना पाकर पिरान कलियर थाना और धनौरी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें:
तहसीलदार की बात पर माने ग्रामीण
पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। इसके बाद हरिद्वार की तहसीलदार प्रियंका रानी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों को फैक्टरी की जांच करने का आश्वासन दिया, लेकिन धरना स्थल पर मौजूद भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ. अंकित सैनी, घाड क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुभाष सैनी और आशीष सैनी आदि ने कहा कि जांच पूरी होने तक फैक्टरी में उत्पादन बंद किया जाए।
तहसीलदार ने इस संबंध में एसडीएम से फोन पर उच्च अधिकारियों से बात की। इसके बाद तहसीलदार ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर जांच पूरी हो जाएगी। तब तक फैक्टरी में कोई उत्पादन नहीं होगा। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान देशराज, डॉ. सतीश सैनी, राजकुमार, आकाश, हर्षित, अभिनव, ललित, सूरज और राजू आदि उपस्थित रहे।