Haridwar News: तीन बच्चों के बाप पर सवार हुई आशिकी! ट्रेन के सामने कूदा
Haridwar News: हरिद्वार जिले के रुड़की में आज हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ पटरी पर दौड़ रही ट्रेन के सामने कूद गया। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हुई है और प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पिछले हफ्ते से घर से फरार थे। युवती की मंगनी होने वाली थी। इसलिए वह अपने प्रेमी के साथ पहले ही फरार हो गई।
तीन बच्चों के पिता पर आशिकी का भूत (Haridwar News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक तीन बच्चों का पिता था। जिस पर आशिकी का भूत सवार था। वह अपनी प्रेमिका के साथ ट्रेन के आगे कूद गया। जिसमें युवक (roorkee couple suicide news) की दर्दनाक मौत हुई है। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवती की हालत भी गंभीर है जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर युवक का मौत से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: आखिर कितने साल और जलमग्न होता रहेगा रानीपुर मोड़?
सगाई वाले दिन घर से भागी
भगवानपुर थाना क्षेत्र में दो परिवार उत्तर प्रदेश से आकर रहने लगे थे। दोनों परिवारों के युवक-युवती में प्रेम प्रसंग चल गया था। हारने वाली बात है कि युवक पहले से ही शादीशुदा था और तीन बच्चों का बाप था। पिछले हफ्ते दोनों घर से भाग गए जब युवती की सगाई होने वाली थी। दोनों के परिजन उन्हें ढूंढने में लगे हुए थे। सोमवार को दोनों ने रुड़की (roorkee news) के रहीमपुर गांव स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई और युवती गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain: सीएम ने दिए आदेश- नदी किनारे निर्माण की अनुमति नहीं
युवक-युवती में रिश्तेदारी का संबंध (Haridwar News Today)
पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दोनों रेलवे ट्रैक के पास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। आसपास (haridwar news latest) मौजूद कुछ लोगों ने उनसे सवाल किया है कि आप लोग कहां के रहने वाले हो और बारिश में क्यों खड़े हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक और युवती का परिवार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है और आपस में पहले से ही रिश्तेदार है। दोनों परिवार वर्तमान में रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था। इस घटना के बाद दोनों के परिजनों का बुरा हाल है।