Haridwar News: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की लाखों की ठगी
Haridwar News: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगा गया है। ठगों ने 1.07 लाख रुपए उड़ा लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिवालिक नगर निवासी पवन कुमार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने जानकारी दी की 17 जून को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। इसके बाद उनके साथ यह दुर्घटना हो गई।
क्या है पूरा मामला? (Haridwar News)
पीड़ित ने बताया कि 17 जून को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक्सिस बैंक की क्रेडिट कार्ड टीम का अधिकारी बताते हुए बातचीत शुरू की थी। साथ ही कहा कि उनके कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Dehradun IMA: स्विमिंग ट्रेनिंग के दौरान डूबा कैडेट! हुई दर्दनाक मौत
चालाकी से झांसे में लिया
कॉल पर ठग व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कई व्यक्तिगत और तकनीकी जानकारियां (haridwar money scam news) पीड़ित से साझा की। जिससे पवन को यकीन हुआ कि यह कॉल वास्तव में बैंक से ही आई है। इसी भरोसे पर उन्होंने अपनी कुछ जानकारियां साझा कर दी और कुछ देर बाद ही उनके क्रेडिट कार्ड से 1,0,720 रुपए कट गए।
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Crime: बच्चों के सिर से उठा मां का साया! पिता निकला हत्यारा
ठगी का हुए शिकार (Haridwar Latest News)
अचानक से हुए इस बड़े लेनदेन को लेकर पवन ने बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क किया। तब उन्हें पता चला कि उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया है। एसएचओ शांति कुमार गंगवार ने जानकारी दी है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
Email Scam: अगर आपकी यह सोच है कि स्कैम ई-मेल में अक्सर शब्द और वाक्य से जुड़ी कई सारी गलतियां होती हैं। तो आप एकदम गलत है। क्योंकि अब नए तरह के फिशिंग हमले को लेकर आपको जागरूक होना बेहद जरूरी है। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने ई-मेल को बेहतर ढंग से बनाने से लेकर किसी खास यूजर को टारगेट करने तक कई सारे कार्यों को बेहद आसान कर दिया है।
गूगल ने हाल ही में मेल यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले साइबर अपराधों को लेकर अलर्ट किया है। अक्सर गूगल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और फॉलो-अप ईमेल के माध्यम से भी यूजर को चकमा दिया जा सकता है। आगे पढ़ते हैं कि आप किस तरह से स्कैम ईमेल से बच सकते हैं।