Haridwar News: बंदूक लहरानी पड़ी भरी! पुलिस करवाई के बाद निकली हेकड़ी
Haridwar News: देहरादून से हरिद्वार जाते समय हरियाणा के पर्यटकों ने वाहनों से साइड देने के लिए अपनी कार से हथियार हवा में लहरा दिए। सभी सोच रहे थे कि ऐसा करके वह कूल लगेंगे। लेकिन, इसका बिल्कुल उल्टा हुआ। किसी ने इसका वीडियो (viral video) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सख्त एक्शन के निर्देश दिए। रायवाला थाना पुलिस को संबंधित पर्यटकों के वाहनों को रोकने की कार्रवाई करने को कहा गया। इसके बाद पुलिस ने हथियार लहरा कर दहशत फैलाने वाले पर्यटकों को अरेस्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हुई मौत! परिजनों ने लगाए आरोप
नौ पर्यटक हुए गिरफ्तार (Haridwar News)
पुलिस कप्तान अजय सिंह (ssp ajay singh) के निर्देश पर रायवाला पुलिस ने हरिपुर कलां के पास चैकिंग कर वाहनों को रोक लिया। पुलिस ने पर्यटकों के वाहनों की चेकिंग की तो उन्हें दो बंदूक बरामद हुई। हालांकि, बंदूक डमी निकली। लेकिन लोगों के बीच डर का माहौल पैदा करने के आरोप में पुलिस ने वाहन सवार दो महिलाओं समेत 9 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके वाहन को भी सीज कर दिया है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि पुलिस ने पर्यटकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कॉपी भी परिवहन विभाग को भेजती है।
यह भी पढ़ें:Vikasnagar News: पुलिस ने किया वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
2 मिनट में निकल गई सारी हेकड़ी
पहले बंदूक लहराकर लोगों में डर (Haridwar News Latest) का माहौल पैदा कर रहे थे। लेकिन, पुलिस की कार्रवाई के बाद सारी हेकड़ी 2 मिनट में बाहर आ गई। सभी पर्यटकों की पहचान फरीदाबाद हरियाणा निवासियों के रूप में हुई है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सभी पर्यटक कान पड़कर माफी मांगते हुए नजर आए। दोबारा इस तरह की गलती नहीं करेंगे की बात भी बार-बार बोलते रहे। पुलिस ने बोला कि देवभूमि में इस प्रकार की हरकतें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह से अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।