हरिद्वार

Haridwar News: हरिद्वार पुलिस और STF बनी देवदूत! बचाई शख्स की जान

Haridwar News: एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मिलकर एक अभियान चलाया जिससे एक शख्स की जिंदगी बच गई। दरअसल, शख्स ने पारिवारिक समस्या से परेशान होकर इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। इसकी जानकारी मेटा कंपनी को मिल गई। जिस पर मेटा ने देहरादून STF को मेल कर इसकी जानकारी थी। इसके बाद हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति की जान बचा ली।

मेटा ने दी जानकारी (Haridwar News)

19 जून को मेटा कंपनी को उस से कॉल और मेल के जरिए एक सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने के संबंध में अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके बाद मेटा ने देहरादून एसटीएफ (dehradun stf) को मेल भेजा। इस पर देहरादून क्राइम थाने में ड्यूटी में तैनात अपर उप निरीक्षक मुकेश चंद और थाना कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल नितिन रमोला ने कार्रवाई करने के लिए मेटा कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए गए अकाउंट की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: दीवार ढहने से एक साथ परिवार के चार लोगों की हुई मौत

लोकेशन के आधार पर बची जान

देहरादून एसटीएफ (derhadun) ने घटना के बारे में कोतवाली नगर हरिद्वार को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद लोकेशन के आधार पर हरिद्वार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए आत्महत्या करने जा रहे शख्स को बचा लिया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो शख्स ने बताया कि पारिवारिक समस्या की वजह से वह काफी परेशान था। जिस कारण परेशान होकर उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी।

पुलिस ने परिजनों को समझाया (Haridwar latest News)

हरिद्वार पुलिस की समस्या का समाधान करते हुए भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने और जीवन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर पुलिस से संपर्क करने की हिदायत दी है। आत्महत्या का प्रयास करने वाले शख्स को उसके परिवार से संपर्क कर परिजनों को सौंप दिया गया है और उन्हें भी समझाया गया है।

यह भी पढ़ें: India vs England: भारत VS इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल जरूर पढ़े

SSP STF उत्तराखंड ने दिया बयान

एसटीएफ की टीम साइबर अपराध के अलावा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखती है। जिसके तहत अगर राज्य में कोई भी आत्महत्या की शिकायत या प्रयास किए जाने से संबंधित सूचना मेटा कंपनी को मिलती है। तत्काल उसे काल और मेल के माध्यम से एसटीएफ एवं साइबर तक सूचना को पहुंचाती है। इसके बाद बिना समय कार्रवाई की जाती है।

Varta360 सभी से अपील करता है की जीवन में कितनी ही बुरी परिस्थितियों आए लेकिन कभी भी हार ना माने क्योंकि-

तुम हंसकर जी लो,जिंदगी अपनी,
बर्बाद मत करना,जिंदगी अपनी।
खुद -कुशी बुजदिलों का काम है,
अपने हाथ क्यों लेते, जान अपनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *