Haridwar News: सिडकुल में मचा हड़कंप! पुलिस ने किया 35 युवकों को गिरफ्तार
Haridwar News: हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार रात को सार्वजनिक स्थान, सड़क किनारे और ढाबों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। जिसमें 35 युवकों को गिरफ्तार कर 41 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपितों के पास से कुल 8,750 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा हुड़दंग मचाने और शराब पीने में इस्तेमाल किए गए पांच वाहनों को भी सीज किया गया है।
क्या है पूरा मामला? (Haridwar News)
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर सिडकुल कोतवाली पुलिस ने पब्लिक प्लेस और होटल-ढाबा में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसके तहत शराब पीते और हंगामा करते हुए युवकों को पड़कर कोतवाली लाया गया।
यह भी पढ़ें: Ramnagar News: रामनगर में बड़ी कार्रवाई, मिलावटखोरों की खेर नहीं
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने जानकारी दी की वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर और कोर्ट चौकी प्रभारी शैलेन्द्र ममगाई और उपनिरीक्षक मनीषा नेगी की टीम ने अभियान चलाया। जिस दौरान 35 युवकों को गिरफ्तार कर 41 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सभी से कुल 8,750 रुपए जुर्माना वसूला गया है। साथ ही हुड़दंग मचाने और शराब पीने में इस्तेमाल पांच वाहनों को भी जब्त किया गया है।
कानून व्यवस्था बनाए रखना उद्देश्य
बताया गया कि अभियान का उद्देश्य कानून व्यवस्था (Haridwar Latest News) बनाए रखना है और आम जनता को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित करना है। भविष्य के लिए सभी आरोपितों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन या किसी दूसरे को पिलाने का प्रयास न करें। ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज होगा।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: मौत से लड़कर ड्राइवर ने निभाई ड्यूटी, बचाई सवारियों की जिंदगी
कफ सिरप में अनियमितता (Haridwar Latest News)
उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग ने कफ सिरप और अन्य औषधीय निर्माण और बिक्री में अनियमितता के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है। शुक्रवार को टीम ने हरिद्वार स्थित डॉक्टर पल्स फार्मास्यूटिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Pulse Pharmaceuticals Haridwar) का निरीक्षण किया है। जहां पर सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा कंपनी में कई गंभीर खामियों और नियम का उल्लंघन पाया गया।